Yash Dayal Biography In Hindi

यश दयाल का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Gujrat Lions IPL) | Yash Dayal Biography In Hindi

Yash Dayal Biography In Hindi – यस दयाल आई पी एल 2022 में गुजरात लायंस की टीम से खेल रहे हैं यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 में इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ उन्होंने 21 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी उत्तर प्रदेश की टीम से खेल कर अपने कैरियर की शुरुआत की उसके बाद 1 नवंबर 2018 को यस दयाल को उत्तर प्रदेश की टीम में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला और उनके शानदार प्रदर्शन होने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2019 को शायद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं उत्तर प्रदेश की टीम प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया और उसी के साथ साथ फरवरी 2019 में T20 में डेब्यू किया|

Latest News Yash Dayal

यस दयाल का भारतीय टीम में हुआ चयन

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए T20 टीम की घोषणा कर दी गई है और इसमें सबसे खुशी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के लाल यस यादव को भारतीय टीम में जगह मिल गई है तेज गेंदबाज के तौर पर यह भारतीय टीम में अपना जगह को सुनिश्चित किए है।

यह भी पढ़े  अंजलि अरोड़ा की यह बाते,बहुत कम लोगो को पता है

जैसा कि आपको पता होगा कि अभी टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है और उसके ठीक बाद 18 नवंबर से भारत को न्यूजीलैंड टूर पर जाना है इसके बाद भारत का बांग्लादेश दौरा है जिसमें भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बता देगी यस दयाल का नाम टीम इंडिया में 31 अक्टूबर को टीम की घोषणा कर बताई गई।

बाल काटने वाले का बेटा खेल रहा है आईपीएल यहाँ क्लिक कर पूरा पढ़े

यश दयाल की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Yash Dayal )

नाम (Name)यश दयाल
जन्म तारीख(Date of birth)13 दिसंबर 1997
जन्म स्थान(Place)इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
Collegeइलाहाबाद कॉलेज
शिक्षाGraduate
Religionहिदू
खास दोस्त (Best Friend)राशिद खान,मोहमद शामी
देशभारतीय
Hobbiesवर्कआउट
कोच का नाम
Batting Styleराईट-हैण्ड बेट्समेन
Bowling Styleराईट-हैण्ड Madium Fast
Age24
मूल भाषाहिंदी,भोजपुरी

Yash Dayal Bowling

यस दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं टीम में उनका अहम योगदान इनकी बॉलिंग से ही होती है यह 125 किलोमीटर घंटा की औसतम स्पीड से करते हैं बोलिंग

Yash Dayal IPL 2022

यस दयाल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात लायंस की टीम में खेल रहे हैं गुजरात टीम मैनेजमेंट ने 3.2 Cr को लेकर किया था अपने टीम में शामिल यस दयाल आईपीएल का पहला मैच व डेब्यू 14 अप्रैल 2022 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया

आईपीएल डेब्यू मैच में लिया 3 विकेट(Yash Dayal IPL Debut )

पहले ही मैच में लिया 3 विकेट कुल 4 ओवर में दिए 40 रन कुल मिलाकर माने तो यस दयाल का आईपीएल में डेब्यू का सबसे बेहतर प्रदर्शन है इस परफॉर्मेंस को देखकर दर्शकों और टीम मैनेजमेंट का कहना है कि यह बहुत आगे तक जाएंगे

यह भी पढ़े  रोहतास के एसपी आशीष भारती का जीवन परिचय | IPS Ashish Bharti Biography

बचपन से ही थे क्रिकेट के आदि महज 10 साल की उम्र में खेली थी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट

महज 8 वर्ष की उम्र में यह दयाल ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब मैं 8 वर्ष का था तब से मैं क्रिकेट खेलता था और 10 साल की उम्र में मेरा सीनियर डिवीजन लीग मैच में सिलेक्शन हो गया था उस वक्त लोगों का कहना था कि यह लड़का बहुत ही छोटा है इसे चोट लग सकती है लेकिन मैं यह बात नहीं मानना मेरा मन आया था कि मैं खेलूंगा तभी तो आगे बढ़ा लूंगा उत्तर प्रदेश का यह सितारा अपने करी लगन और मेहनत आज खेल रहा है।

बाप का अधूरा सपना बेटा कर रहा है पूरा

यस दयाल के पिता चंद्रपाल दी पहले काफी समय तक क्रिकेट खेला लेकिन उन्हें कामयाबी ना मिल पाने के कारण काफी नाराज होना खुश है लेकिन जब डाटा आई पी एल 2022 में गुजरात लायंस की टीम में खेल रहा है उनके पिता काफी भावुक है।

Know More About Yash Dayal

Yash Dayal Bowling Speed125-135 Km Per Hour
Yash Dayal Height5.6Inch (Appprox)
Yash Dayal Rajasthan RoyalsSold 3.2 crore To CSK In IPL 2022
Yash Dayal Instagramimyash_dayal
Yash Dayal Girlfriend

Faq Related To Yash Dayal Biography In Hindi

Qno1:-Yash Dayal कहाँ के रहने वाले है?

Answer:-यश दयाल उतर प्रदेश (भारत) के रहने वाले है|

Qno2:-Yash Dayal किस टीम से आईपीएल खेल रहे है(Yash Dayal IPL)?

Answer:- यश दयाल आई पी एल 2022 में Gujrat Titans की टीम से खेल रहे हैं।

Qno3:-Yash Dayal आईपीएल में कितना में बिके है ?

Answer:-यश दयाल को CSK ने 3.2 Cr. के प्राइस में अपने टीम में शामिल किया।

Qno5:- कुलदीप सेम कितना के स्पीड में बोलिंग करते है(Yash Dayal bowling speed)?

Answer:-यश दयाल 120 से 135किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से बॉलिंग करते है।

Qno6:- Yash Dayal Instagram

Answer:-Yash Dayal Instagram Id imyash_dayal

Qno7:-Yash Dayal Biography

यश दयाल की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे पोस्ट में दिया गया है पढने के पोस्ट को ओपन करे |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *