सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर 2 में लगभग दो महीना से नहीं आ रहा है नल जल योजना का पानी,लोग परेशान

सूर्यपुरा के प्रखंड मुख्यालय में वार्ड नंबर 2 का पानी लगभग 2 सप्ताह से बंद है जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण परेशान होकर इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो को किया है बदले में उनका रिप्लाई आया कि आप लोग पीएचडी विभाग में जाकर सूचित करें कि पानी नहीं आ रहा है आप लोग की समस्या का समाधान उनके द्वारा किया जाएगा वीडियो ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया उसके बाद लिखित आवेदन को ग्रामीण ने डीएम के पास व्हाट्सएप पर भेज दिया परेशानी में ग्रामीण में लिखा कि कितनों के घर में तो नल जल योजना का पानी भी नहीं पहुंच पाता है वही कई जगह पर पाइप टूटे-फूटे भी लगे हुए हैं जिसके कारण कई लोग के घर पानी नहीं जा पाता है|

Water of tap water scheme is not coming in ward number 2 of Suryapura block headquarters for almost two months, people are upset

सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय वार्ड नंबर 2 के ऑपरेटर सुनील कुमार खुद ऑपरेट नहीं करते उन्होंने अपने काम को करने के लिए एक छोटा सा बच्चा जिसका उम्र 12 साल है उसको रखा है जो सिर्फ पानी टंकी को चालू करता है और बंद करता है वार्ड नंबर 2 निवासी अमित शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की हम लोगों के द्वारा कई बार वीडियो सहित आना अधिकारी को मौखिक रूप से भोला तथा आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक नल जल योजना का मोटर मरम्मत यह सब सब चीज से संबंधित परेशानियों का कोई हल नहीं हो पाया है पीएचडी विभाग की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि आपको बता दें कि रोहतास जिला में अभी तक बरसात नहीं हुई है और गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं वहीं अगर लोगों को शुद्ध जल ना मिल पाए तो परेशानी और बढ़ती जाएगी|

यह भी पढ़े  Tilouthu Update - तिलौथू में दूसरे चरण में 30 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

ऑपरेटर ने भी इसकी शिकायत अपने विवाह को किया है जबकि ग्रामीण कई बार पानी बंद रहने का शिकायत वहां के अधिकारियों को किया है लेकिन अभी तक सारे कोशिश नाकाम रहे हैं ग्रामीणों को किसी भी तरह का सहायता नहीं मिला जिसके कारण वार्ड नंबर 2 के 50 से भी अधिक घरों में नल जल योजना का पानी 2 महीना से अधिक तक बंद पड़ा है|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *