Voter List 2021 Bihar – वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई तो बीडीओ पर होगी सख्त कार्रवाई
Voter List 2021 Bihar – पंचायत चुनाव को ले जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। वहीं गांवों में भी लोग अब पूरी तरह से चुनावी खुमार में रंगने को तैयार हो रहे हैं। इस बीच पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है।
Voter List 2021 Bihar
मतदाता सूची में दिख रही शिकायतें व कई तरह अनियमितता पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसे ले आयोग ने कड़ा प्रावधान किया है। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि अंतिम सूची को प्रकाशित करते समय सभी बीडीओ का यह लिखित प्रमाण देना होगा कि प्रकाशित मतदाता सूची पूरी तरह से सही है। आयोग के इस कड़े कदम से मतदाता सूची तैयार करने वाली कार्य एजेंसी से ले अधिकारियों तक में हड़कंप मच्चागया है राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने इसे ले आदेश जारी किया है। आयोग ने सभी बीडीओ को विधानसभा की मतदाता सूची में उन लोगों के नाम की सूची भेजी है। जिनका नाम किसी भी कारणवश पंचायत की मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है। आयोग ने यह भी कहा है कि सभी बीडीओ छूटे मतदाताओं के नाम वाली सूची डाउनलोड कर देख लें कि पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित प्रारूप में उन मतदाताओं के नाम हैं या नहीं।
बीडीओको मतदाता सूची में सुधार की दी गई पूरी जिम्मेवारी – Voter List 2021 Bihar
Voter List 2021 Bihar – मतदाता सूची में बीडीओ को सभी तरह की त्रुटियों को इसी माह के तीसरे सप्ताह तक सुधार करने कानिर्देश दिया गया है।प्रकाशित प्रारूप में यदि किसी मतदाता का नाम छूटा है तो उसे जोड़ने की पहल करें। यह निश्चित होने के बाद उनका नाम मतदाता सूची से छूट गया है, या दूसरे मतदान केंद्र या पंचायत में अंकित हो गया है तो बीडीओ इसमें सुधार करेंगे। सुधार के बाद 19 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उस फाइनल सूची के प्रकाशन के समय सभी बीडीओ को यहलिखकर देना होगा कि प्रकाशित मतदाता सूची सही है। विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज सभी नाम पंचायत की सूची में भी शामिल है। आयोग ने कहा कि बीडीओ सूची तैयार करेंगे व प्रेक्षक उसका सत्यापन करेंगे जिन मतदाताओं के नाम जोड़ना है, या संशोधित करना है या हटाना है, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी यानि बीडीओ से अनुमति लेनी होगी।
Rohtas News
रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
अनुमंडल मुख्यालय में मतगणना कराने की हो रही तैयारी – Voter List 2021 Bihar
इस बार कोविड-19 काल में पंचायत चुनाव होने से प्रखंडों में मतगणना कार्य नहीं करायी जाएगी। इसे ले जिले के सभी अनुमंडलों में मतगणना कार्य की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि जिले के सभी अनुमंडलों में मतगणना होगी या किसी खास अनुमंडल में। जिला प्रशासन ने चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी है। पंचायत चुनाव नौ चरणों में संपन्न कराया जाता है। जिले में कितने चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसे ले राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव मांगी थी। जिसे जिला प्रशासन द्वारा दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ही भेज दिया गया है। वहीं पंचायत चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी शुरू होते ही गांवों के लोग भी अब चुनावी तैयारी में पूरी तरह से जुटने लगे हैं। गांव के लोग चुनाव लड़ने के अलावे उनके समर्थकों में भी चुनावी खुमार चढ़ने लगा है। वर्तमान जनप्रतिनिधियों के क्रियाकलापों के साथ ही ग्रामीण मतदाता नए युवाओं व चेहरों को आजमाने पर भी चर्चा करने के लिए चौपाल लगा रहे हैं।

क्या कहते है अधिकारी – Voter List 2021 Bihar
पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन किया गया है। बीएलओ की भूमिका कई पंचायतों की सूची बनाने में संदिग्ध रही है। आयोग के द्वारा बीडीओ को मतदाता सूची में गड़बड़ी दूर करने का निर्देश दिया गया है। मतदाता सूची में गड़बड़ी पर बीडीओ पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
-सत्यप्रिय कुमार, उपनिर्वाची पदाधिकारी, रोहतास