VIRAL GIRL SALONI WITH MANISH KASHYAP

वायरल गर्ल सलोनी से मिलने उनके स्कूल पहुंचे मनीष कश्यप, स्कूल को दे दिया बड़ा तोहफा

नशा वाले गाने से मशहूर हुई सलोनी अब अपनी पहचान की मोहताज नहीं है उन्हें बिहार ही नहीं बल्कि भारत में लोग जानने लगे हैं वह इतना मशहूर हो गई है कि उनसे मिलने लोग दूर-दूर से उनके पास आ रहे हैं|

सलोनी के वायरल होते हैं उनसे मिलने बड़े-बड़े मीडिया रिपोर्टर उनका इंटरव्यू लेने पतलू का पहुंच रहे हैं बता दें कि इससे पहले सलोनी खुद पटना जाकर मनीष कश्यप के साथ इंटरव्यू दे चुकी थी लेकिन मनीष कश्यप इन से इतना प्रभावित हुए कि इनके स्कूल घूमने वह खुद आ गये |

स्कूल को दिया तोहफा

बता दें कि बीते 6 जनवरी मनीष कश्यप तिलौथू प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय पतलू का आए जहां पर सलोनी का पाठन कार्यक्रम होता है वहां पर आकर स्कूल में गूंगा और स्कूल में पढ़ाई का जायजा लिया और वहां के परिसर में अपने तरफ से 5 कंप्यूटर लगवाने का वादा किया|

VIRAL GIRL SALONI WITH MANISH KASHYAP
VIRAL GIRL SALONI WITH MANISH KASHYAP

मनीष कश्यप ने तोहफे के रुप में कंप्यूटर मध्य विद्यालय पतलू का को गिफ्ट करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी से 15 फरवरी के बीच में 5 कंप्यूटर मैं इस स्कूल को दूंगा और प्रिंसिपल सर से कहा कि इसके लिए लैब बनवाने का बंदोबस्त आप कीजिए| बच्चों के पढ़ाई में किसी भी तरह का दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखते हुए मनीष कश्यप ने किया वादा|

यह भी पढ़े  Viral Girl Saloni : शराबबंदी वाले गाने से पोपुलर हुई सलोनी,रातो रात बन गयी स्टार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *