Viral Boy Sonu Biography In Hindi
|

सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi

Viral Boy Sonu Biography In Hindi– यदि आप बिहार के लोकप्रिय सोनू कुमार की जीवनी के बारे में पढ़ने आए हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह आ चुके हैं इस लेख के माध्यम से आपको बिहार के राजगीर जिला के रहने वाले सोनू कुमार की जीवनी बताई जाएगी|

बाल काटने वाले का बेटा खेल रहा है आईपीएल यहाँ क्लिक कर पूरा पढ़े

Viral Boy Sonu Biography In Hindi
Sonu jivan Parichay
Sonu kon hai
Sonu bihar biography
Sonu Sood help sonu

सोनू कुमार कौन है ? (Who is Sonu Kumar)

सोनू कुमार एक 11 वर्ष का छोटा बच्चा है,जिसका हाल फ़िलहाल में मुख्यमंत्री नितीश कुमार से पढने के लिए गुहार लगाया था,वह विडियो रातो रात पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोनू आज पूरा भारत में लोकप्रिये हो गये|Bihar Boy Sonu Kumar Wikipedia

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सोनू नालंदा जिले के किसी छोटे से गांव में 30 बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते हैं महज 11 साल की उम्र में 30 बच्चों को पढ़ाना यह कोई आम बात नहीं है |

यह भी पढ़े  Rajat Patidar Biography In Hindi

बिहार का सोनू पॉपुलर कैसे हुआ

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार किसी कार्य से अपने गांव आए हुए थे उसी कार्यक्रम में सोनू ने शिरकत की और कहा “सर सुनिए ना मुझे पढ़ना है प्लीज मदद कीजिए” उसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनू का अच्छे स्कूल में दाखिला कराने का निर्णय लिया|

आर्थिक रूप से कमजोर है सोनू के परिवार वाले

बिहार के नालंदा का रहने वाला सोनू एक गरीब परिवार से आता है वह अपने माता-पिता का सबसे बड़ा लड़का है जिस पर घर के साथ-साथ अपने आगे की कैरियर को बनाने की जिम्मेवारी है वैसे मैं सोनू अपने से छोटे क्लास के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है|

सोनू के पिता करते है शराब का सेवन

सोनू का गरीबी का कारण उसके पिता है क्योंकि बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी वह शराब के नशे में हमेशा धुत रहते हैं और अपनी जिम्मेवारी नहीं समझते हैं इसी चलते सोनू को अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती मजबूरन उसे सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाता है और बिहार के सरकारी स्कूल की पढ़ाई आप समझते ही होंगे

सोनू कुमार की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Viral Boy Sonu)

नाम (Name)सोनू कुमार
जन्म तारीख(Date of birth)1/1/2011
जन्म स्थान(Place)राजगीर(बिहार)
School Nameसरकारी विद्यालय
शिक्षाक्लास 6
Religionहिदू
देशभारतीय
Hobbiesपढाई करना
Age11
मूल भाषाहिंदी,भोजपुरी

सोनू ने की सोनू की मदद

सोनू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के चर्चित और लोकप्रिय जर्नलिस्ट मनीष कश्यप ने सोनू के साथ एक इंटरव्यू किया था उसी वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के चर्चित कलाकार सोनू सूद जिन्होंने करो ना काल में अपनी लोकप्रियता काफी बढ़ाई थी और खासकर बिहार के जनता को काफी मदद किया था सोनू सूद ने इस बार भी कुछ ऐसा ही काम किया जिससे वह सिर्फ ट्रेंडिंग में आ चुके हैं |

यह भी पढ़े  {पूरी जानकारी} नीट का काउंसलिंग कैसे करे | Neet counselling kaise kare

सोनू सूद को बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले सोनू के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और अपनी मदद से सोनू का दाखिला पटना के एक इंटरनेशनल स्कूल Ideal International Public School बिहटा में करवा दिया और साथ ही साथ उन्होंने हॉस्टल की भी व्यवस्था बिल्कुल ही फ्री में कर दी अब सोनू को आगे पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर किया ट्वीट में लिखा सोनू ने सोनू की फुल्ली भाई स्कूल का बस्ता बांधी है अपनी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है |

Viral Boy Sonu Biography In Hindi
Sonu bihar biography
Sonu Sood help sonu

रोचक जानकारी

तेज प्रताप में सोनू से ऐसा क्या कह दिया?

राजद नेता लालू पुत्र तेज प्रताप यादव ने जब सोनू से बात की तो तेज प्रताप ने सोनू से पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे तो सोनू का जवाब आया मैं बड़ा होकर आईएएस ऑफिसर बनूंगा और अपने देश की सेवा करूंगा।

उसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेहनत और लगन से आईएएस बनो और तुम मेरे लिए काम करना जब तक तुम बड़े हो जाओगे तब तक मेरी सरकार बिहार में आ जाएगी उसके बाद सोनू का जवाब आया कि “हम किसी के अंडर में काम नहीं करेंगे” सोनू द्वारा कही गई यह बात पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और काफी सुर्खियां बटोर रही है।

Know More About Viral Boy Sonu

सोनू किस क्लास में पढाई करते है क्लास 6
सोनू के पिता क्या करते है आम इंशान (मजदुर)
सोनू ने सबसे पहले किस से मदद मांगी थी मुख्यमंत्री नितीश कुमार
सोनू सूद ने सोनू की एडमिशन कहा करवाई पटना के इंटरनेशनल स्कूल में
सोनू अभी कितना पैसा कमाते है सोनू क्लास 5 तक के बच्चो को पढ़ा कर थोडा मोरा पैसा कम लेते है
Viral Boy Sonu Biography In Hindi
Sonu bihar biography
Sonu Sood help sonu

Faq Realted To Shashank Singh Biography

Viral Boy Sonu कहाँ के रहने वाले है?

सोनू कुमार बिहार के राजगीर जिला के रहने वाले है।

सोनू कितना साल का है ?

Viral Boy Sonu का उम्र 11 साल है |

सोनू का एडमिशन कोनसा स्कूल में हुआ ?

सोनू का एडमिशन Ideal International Public School BIHTA (Patna) में हुआ |

बिहार का सोनू क्या करता है?

सोनू अभी 11 साल का बच्चा है,वह अभी पढाई करता है |

Similar Posts

2 Comments

  1. बहुत ही तेज दिमाग का बच्चा है। ओर साहसी बच्चा है। इस बच्चे को शिक्षा मिलना चाहिए। देश का भविष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *