रोहतास के अमझोर थाना के चौकीदार का शराब पीते वीडियो हुआ वायरल एसपी ने की कार्रवाई चौकीदार हुआ गिरफ्तार
रोहतास जिले के अमजोर थाने के एक चौकीदार को शनिवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमजोर थाने का एक चौकीदार शराब पी रहा था.

एसपी आशीष भारती ने लिया जायजा
मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया और वायरल वीडियो की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस अधिकारी, डेहरी द्वारा की गई. जांच के बाद समर्पित रिपोर्ट से पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति 1/8 देव कुमार यादव है, जो अमजोर थाने में तैनात चौकीदार है।
जांच के दौरान उक्त चौकीदार ने बताया कि वायरल वीडियो 5 जुलाई 2022 का है. इस संबंध में शुक्रवार को अमजोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामले में शनिवार को चौकीदार 1/8 देव कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि उक्त आरोप के लिए चौकीदार 1/8 देव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कड़ी सजा के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है|
लोगों में जाएगा गलत संदेश
रोहतास पुलिस के इस कारनामे से आम जनता में काफी गलत संदेश जाएगा यदि पुलिसकर्मी ही करेंगे शराब का सेवन तो कैसे होगा समाज का उद्धार? रोहतास के एसपी आशीष भारती ने इस घटना पर कड़ी निंदा की और देव कुमार यादव को तुरंत जेल भेज दिया और कहा इन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
हालांकि यह वीडियो बहुत पहले का बताया जा रहा है लेकिन बीते 9 जुलाई 2022 को एसपी आशीष भारती के नजर में आया और इसे देखते हैं तुरंत कार्रवाई की गई।