Amjhor thana police case

रोहतास के अमझोर थाना के चौकीदार का शराब पीते वीडियो हुआ वायरल एसपी ने की कार्रवाई चौकीदार हुआ गिरफ्तार

रोहतास जिले के अमजोर थाने के एक चौकीदार को शनिवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमजोर थाने का एक चौकीदार शराब पी रहा था.

Amjhor thana police case
Amjhor thana police case

एसपी आशीष भारती ने लिया जायजा

मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया और वायरल वीडियो की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस अधिकारी, डेहरी द्वारा की गई. जांच के बाद समर्पित रिपोर्ट से पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति 1/8 देव कुमार यादव है, जो अमजोर थाने में तैनात चौकीदार है।
जांच के दौरान उक्त चौकीदार ने बताया कि वायरल वीडियो 5 जुलाई 2022 का है. इस संबंध में शुक्रवार को अमजोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मामले में शनिवार को चौकीदार 1/8 देव कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि उक्त आरोप के लिए चौकीदार 1/8 देव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कड़ी सजा के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है|

लोगों में जाएगा गलत संदेश

रोहतास पुलिस के इस कारनामे से आम जनता में काफी गलत संदेश जाएगा यदि पुलिसकर्मी ही करेंगे शराब का सेवन तो कैसे होगा समाज का उद्धार? रोहतास के एसपी आशीष भारती ने इस घटना पर कड़ी निंदा की और देव कुमार यादव को तुरंत जेल भेज दिया और कहा इन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े  Tilouthu Update - तिलौथू में दूसरे चरण में 30 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

हालांकि यह वीडियो बहुत पहले का बताया जा रहा है लेकिन बीते 9 जुलाई 2022 को एसपी आशीष भारती के नजर में आया और इसे देखते हैं तुरंत कार्रवाई की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *