60 हज़ाए से कम में घर लाए ये 4 शानदार स्‍कूटर,जिसे चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरुरत और नहीं पेट्रोल की जरुरत

4 Most Amazing Electric Scooters: भारत में Electric Scooters कि डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है , चाहें Electric Bike हो, Electric Scooters हो, या Electric Car, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण अब हजारों-लाखों लोग Electric Vehicles को ही पसंद कर रहे है। अगर आप कोई नया स्‍कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेना अच्‍छा रहेगा, क्‍योंकि इसमें न तो पेट्रोल भराने की टेंशन है, न ही लाइसेंस की जरुरत और न ही ज्‍यादा मेंटेनन्स की और कीमत भी आपके बजट में है। बाजार में ऐसे कई स्‍कूटर आ गए हैं जो Activa, Mestro और दूसरे पेट्रोल से चलने वाले स्‍कूटरों की कीमत से काफी कम भी है। आईये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में|

Evolet Polo की कीमत

Evolet Polo पहले स्थान पर है। Evolet Polo स्कूटर दावा करता है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर चलेगी । इसमें 10 इंच के अलॉय व्हील मिलते है। पिछला ब्रेक ड्रम है, लेकिन आगे में डिस्क ब्रेक है। सबसे बड़ी खासियत है की इसमें E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम ह।इस स्कूटर को चार्ज करने में 5 से 6 घंटे की समय लगती है। Evolet Polo की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 51,999 रुपये है।

Komaki XGT KM की कीमत

Komaki XGT KM जो की दूसरे स्थान पर है, इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Komaki ने बहुत ही आकर्षक और अच्छा लुक के साथ डिजाइन किया है। इसकी बैटरी रेंज के बारे में दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 60 से 70 किलोमीटर तक चलेगी।इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे की समय लगती है।इस स्कूटर की स्पीड 25km/hrतय करती है| इस स्कूटर को कंपनी ने 56890 रुपये की बाजार कीमत बताया है।

यह भी पढ़े  पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में 70 अंकों की छूट फिर भी भड़के छात्र

Ampere Electric Reo Elite की कीमत

Ampere ReoElite जो की तीसरे स्थान पर है, इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ampere Electric ने बहुत ही आकर्षक और अच्छा लुक के साथ डिजाइन किया है। इसकी बैटरी रेंज के बारे में दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 55 से 60 किलोमीटर तक चलेगी। इस स्कूटर को कंपनी ने 42,999 रुपये की बाजार कीमत बताया है।

Okinawa R30 की कीमत

Okinawa R30 जो की चौथे स्थान पर है, इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Okinava ने बहुत ही आकर्षक और अच्छा लुक के साथ डिजाइन किया है। इसकी बैटरी रेंज के बारे में दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 55 से 60 किलोमीटर तक चलेगी।इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे की समय लगती है।इस स्कूटर की स्पीड 25km/hr है| इस स्कूटर को कंपनी ने 61,998 रुपये की बाजार कीमत बताया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *