तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कल का मैच कौन जीता ? Tnpl Kal Ka Match Kon Jeeta Tha 2022
Tnpl कल का मैच कौन जीता था (Tnpl kal ka match kon jeeta tha 2022) :- कल यानी 26 जून 2022 शनिवार को SS VS NRK के बीच में खेला गया तमिल नाडु प्रीमियर लीग का या चौथा मुकाबला Tirunelveli के मैदान पर खेला गया जिसमें एनआरके की टीम पांच विकेट विजेता रहे 20 ओवर के खेल में 14 गेंद शेष रहते थे एनआरके की टीम ने जीत तय कर ली (tnpl kal ka match kon jeeta 2022)
इस पोस्ट में क्या है?
Tnpl Kal Ka Match Kon Jeeta

इस मैच में निलाई रॉयल किंग ने दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आए NRL के टीम ने कुल 17.4 ओवर में 152 रन 5 विकेट खोकर बनाई जिसमें यह जे अजितेश के 25 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी वही लक्ष्मीशा सूर्य प्रकाश 27 बॉल में लगाए 35 रन इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के मदद से 3 को कर दिया मजबूत स्थिति मे tnpl kal ka match kon jeeta tha | cal ka match kon jeeta tnpl
निलाई रॉयल किंग इस मैच में 5 विकेट से विजेता रहे अभी तक हुए मुकाबले में नीला ई रॉयल किंग ने 2 में से दो मुकाबले जीत लिए हैं मिडिल ओवर में अच्छे गेंदबाजी होने से विपक्षी टीम के विकेट जल्दी से झटक लिए और इसी कारण मैच में अपना दबदबा बनाए रखा|
सारांश(Conculsion)
उम्म्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कल का मैच कौन जीता था आईपीएल 2022(tnpl kal ka match kon jeeta tha ipl 2022) तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से लगभग 4 से 5 दिन पहले हो चुकी है यह मैच सीजन का चौथा मैच था, इस लेख के माध्यम से आपको प्रतिदिन अपडेट किया जाएगा कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कल का मैच कौन जीता
तमिलनाडु प्रीमियर लीग से जुड़ीं खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे| तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कल हुए मैच की सारी एक्टिविटी जैसे किस खिलाड़ी ने कितना रन मारा मैन ऑफ द मैच कौन रहा सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी सबसे अच्छे फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी सबसे अच्छे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी किसने टॉस जीता किसने पहले बल्लेबाजी किया कौन बाद में खेला कौन रहा मैच का विजेता? इन सब सवालों का जवाब पोस्ट के माध्यम से दिया जाएगा