Tilouthu Update -तिलौथू प्रखण्ड के चर्चित व प्रसिद्ध गुरु श्री संतोष कुमार पाठक के निधन पर क्षेत्र शोकाकुल
Tilouthu Update -दुखद समाचार वित्त रहित ब्याहुत उच्च विद्यालय चंदनपुरा तथा रामडिहरा निवासी 55 वर्षीय श्री संतोष कुमार पाठक का निधन हो गया वह विगत कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे उनका इलाज महावीर कैंसर संस्थान पटना में भी हुआ था परंतु उनको बचाया नहीं जा सका उनकी मृत्यु उनके निवास स्थान में ही हुई परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
Rohtas News
रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

बहुत ही दुखद खबर कई वर्षों सेअपने शिक्षा के दीप से सैकड़ों युवाओं का जीवन प्रकाश मय करने वाले हाई स्कूल चंदनपुरा के परम आदरणीय गुरु श्री संतोष कुमार पाठक जी अब हमारे बीच नहीं रहे😭😭 गुरु आप सदैव हम सबों के हृदय में रहेंगे आपके द्वारा दी गई शिक्षा के एक एक शब्द अनमोल है आप के पावन चरणों में सादर नमन