Tilouthu Update -तिलौथू प्रखण्ड के चर्चित व प्रसिद्ध मुखिया भोला सिंह के निधन पर क्षेत्र शोकाकुल
Tilouthu Update – तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के चर्चित व प्रसिद्ध मुखिया व तिलौथू राधा शान्ता महाविद्यालय के पूर्व उपप्राचार्य व राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर भोला सिंह का निधन शनिवार की रात्रि हो गई। बताया जाता है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इनके निधन पर प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिला में शोक की लहर दौड़ पड़ी। तिलौथू बाजार में रविवार को भव्य जुलूस निकला।
साज-सज्जे के साथ कि गई अन्तिम बिदाई -Tilouthu Update
फूल मालाओं से सजी गाड़ी में मृत पड़े थे भोला बाबू पीछे करीब दो हजार की भीड़ थी। सभी की आंखें नम थी । जब तक सूरज चांद रहेगा भोला बाबू का नाम रहेगा। कैमूर पहाड़ी के तट पर बसा गांव सेवही से जुलूस चला और सोन तट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। ऐसा उम्मीद किसी को नहीं थी पर होनी को कोई टाल सकता। जन्म लेने वाले एक दिन दुनिया को अलविदा कर ही जाता है । भोला बाबू सुदूर गांव सेवही में जन्म लिया तथा उच्च शिक्षा गया से करने के बाद संपूर्ण जीवन तिलौथू में रहकर सेवा कर करने का व्रत लिया । वर्षों तक मुखिया पद को सुशोभित करते रहे ।

तिलौथू प्रखंड के प्रसिद्ध लोकप्रिय नेता में से एक थे भोला सिंह – Tilouthu Update
रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
वर्तमान में भोला सिंह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर थे। राधा शान्ता महाविद्यालय तिलौथू के उपप्राचार्य पद से त्याग देकर पुनः मुखिया पद पर रहकर सेवा करते रहे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे। लोहिया जी को अपना आदर्श मानते थे । परिवार में एक पुत्र, तीन पोतिया और एक पोता छोड़ गये। पुत्र संतोष सिंह भी राधा शान्ता महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उनके प्रमुख मित्र डॉक्टर बैजनाथ सिंह बटोही ने गले से भाउक होकर बताए कि मैं अपने को अकेला समझ रहा हूँ। इनके निधन पर सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता , प्रमुख कपिल कुमार, महेंद्र यादव, प्रभु यादव उमेश सिंहः सहित कई पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समेत हजारों ग्रामीण इनके आवास पर अंतिम यात्रा के लिए पहुंचे हुए थे।