तिलौथू में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख लोग बरत रहे हैं लापरवाही -Tilouthu News
Tilouthu News – आपदा इंसान को समाज की बेहतरी के लिए जीना सिखाता है लेकिन दुर्भाग्य कि हमलोग कोरोना महामारी को लेकर इसे गलत साबित करने में लगे हैं। साल भर पहले जब कोरोना आया तब इसके प्रति जितने लोग सावधान थे आज उतने ही अधिक लापरवाह नजर आ रहे हैं। लोग न तो पहले जैसी सावधानी बरत रहे हैं और न ही कोविड के गाइड लाइन का अनुपालन कर रहे हैं। तिलौथू में तो सिर्फ 10 फीसदी लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं बाकी इसे केवल मजाक के तौर पर ले रहे हैं। Tilouthu Corona Update ,Tilouthu News ,Local News Rohtas ,Tilouthu Ki Khabre ,Tilouthu Rohtas
Tilouthu Corona Update
WWW.JILAROHTAS.COM
कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण के बीच समाज के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है।सबसे बड़ी बात कि अब तो प्रखण्ड में भी कोरोना रिटर्न के मामले आने शुरू हो गए। गुरुवार को प्रखण्ड में 3 नए कोरोना मरीजों के मिलने से लोग दहशत में हैं। न जाने लग्न में और कितने लोग बाहर से इस बीमारी को लेकर क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और यहां इसका कितना प्रसार करेंगे।
WHO official Website Click Here

इस परिस्थिति में लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। यह सावधानी कहीं नहीं दिखाई दे रही है। स्थानीय निवासी सत्यम कुमार ने बताया कि होटल, बाजार, किराना या सब्जी दुकान, फल दुकान कहीं पर डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है।