रोहतास जिले में 18 जुलाई तक बारिश की कोई आसार नहीं, रोहतासवासी परेशान
रोहतास वासियों में वर्षा नहीं होने के कारण काफी हताशा देखने को मिल रही है यहां की किसान परेशान हैं धान की रोपनी के लिए नर्सरी तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक बरसात ना होने के कारण धान की रोपनी करने में असमर्थ हैं रोहतास के किसान मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों के अनुमानित जारी कर दिया गया है लेकिन उसमें अगले 6 दिन तक वर्षा होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। Rohtas Me barish Kab Hoga?

19 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी जिला में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक रोहतास में वर्षा के कोई अनुमान नहीं लग रहे हैं 15 जुलाई को थोड़े मोरी वर्षा हो सकती है पर इसका भी कोई अभी तक पुष्टिकरण नहीं हुआ है रोहतास में 19 जुलाई से बरसा लगातार होगी मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से लगातार वर्षा होना चालू होगी वही 25 जुलाई तक चलेगी इसके बाद यहां के किसानों को राहत मिल सकती है अभी बरसात ना होने के कारण किसानों में नाराजगी देखी जा सकती है क्योंकि इनके आगे का कुछ दिख ही नहीं रहा है।
वर्षा होने के बाद जब पानी डैम में भर जाएगी तब नाहर व सिंचाई के लिए आगे पानी छोड़ा जाएगा और उसी से किसान खेती कर सकेंगे|
वर्षा ना होने के कारण अभी तक कोई भी वाटरफॉल में जाना नहीं गिर रहा है
रोहतास मैं इस्थित वाटरफॉल काफी ज्यादा पॉपुलर है और इन जगहों पर घूमने बरसात के ही दिनों में सैलानी आते हैं उम्मीद थी कि जुलाई महीना के शुरुआत से ही यहां के झरने चालू हो जाएंगे लेकिन बरसात नहीं होने के कारण अभी तक कोई भी जाना चालू नहीं हो पाया जैसे ही बरसात चालू हो जाएगी वैसे ही यहां दूर-दूर के सैलानी यहां के वाटरफॉल घूमने आएंगे