There is no chance of rain in Rohtas district till July 18, Rohtas residents upset

रोहतास जिले में 18 जुलाई तक बारिश की कोई आसार नहीं, रोहतासवासी परेशान

रोहतास वासियों में वर्षा नहीं होने के कारण काफी हताशा देखने को मिल रही है यहां की किसान परेशान हैं धान की रोपनी के लिए नर्सरी तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक बरसात ना होने के कारण धान की रोपनी करने में असमर्थ हैं रोहतास के किसान मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों के अनुमानित जारी कर दिया गया है लेकिन उसमें अगले 6 दिन तक वर्षा होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। Rohtas Me barish Kab Hoga?

There is no chance of rain in Rohtas district till July 18, Rohtas residents upset
There is no chance of rain in Rohtas district till July 18, Rohtas residents upset

19 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी जिला में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक रोहतास में वर्षा के कोई अनुमान नहीं लग रहे हैं 15 जुलाई को थोड़े मोरी वर्षा हो सकती है पर इसका भी कोई अभी तक पुष्टिकरण नहीं हुआ है रोहतास में 19 जुलाई से बरसा लगातार होगी मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से लगातार वर्षा होना चालू होगी वही 25 जुलाई तक चलेगी इसके बाद यहां के किसानों को राहत मिल सकती है अभी बरसात ना होने के कारण किसानों में नाराजगी देखी जा सकती है क्योंकि इनके आगे का कुछ दिख ही नहीं रहा है।

वर्षा होने के बाद जब पानी डैम में भर जाएगी तब नाहर व सिंचाई के लिए आगे पानी छोड़ा जाएगा और उसी से किसान खेती कर सकेंगे|

वर्षा ना होने के कारण अभी तक कोई भी वाटरफॉल में जाना नहीं गिर रहा है

रोहतास मैं इस्थित वाटरफॉल काफी ज्यादा पॉपुलर है और इन जगहों पर घूमने बरसात के ही दिनों में सैलानी आते हैं उम्मीद थी कि जुलाई महीना के शुरुआत से ही यहां के झरने चालू हो जाएंगे लेकिन बरसात नहीं होने के कारण अभी तक कोई भी जाना चालू नहीं हो पाया जैसे ही बरसात चालू हो जाएगी वैसे ही यहां दूर-दूर के सैलानी यहां के वाटरफॉल घूमने आएंगे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *