Dehri:-डेहरी स्थित एनीकट पार्क का आधा अधूरा काम होगा अब पूरा, केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत रोहतास के दो पार्क का हुआ चयन
भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत रोहतास जिला के दो पार्क चयन हुए हैं|
• 1. सासाराम स्थित चंदन शहीद पार्क(Sasaram Chandan Shahid Park)
• 2. डेहरी स्थित एनीकट पार्क(Dehri Anikat Park)
एनीकट स्थित आधा अधूरा निर्मित पार्क का निर्माण कार्य जल्द कराया जाएगा सरकार के द्वारा आया आदेश, जिसमें से एक डेहरी स्थित एनीकट का पार्क है, एनीकट पर कभी आधा अधूरा बना है और अब भारत सरकार के नए योजना के अंतर्गत होगा पूरा निर्माण जैसा कि आप सब लोग को बता दें केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत बिहार के कुल 70 पर को बनाने के आदेश जारी किया गया है| Aniket Park Dehri News
यह भी पढ़े:-रोहतास जिला के सभी 6 विधायकों ने की पुलिस प्रशासन और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक साथ बैठक जिले के प्रति विद्यालय के लिए करेंगे 10 लाख रुपये खर्च Click Here

जैसा कि आपको बता दें कि इससे पहले इस योजना के लिए सासाराम स्थित चंदन सहित पर कोई चयनित किया गया था लेकिन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के अध्यक्ष बबल कश्यप और उनके साथ पार्टियों के अथक प्रयास के बाद भारत सरकार मंत्रिमंडल के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव बिहार सरकार मंत्रिमंडल के नीरज बबलू और विधान परिषद मंडल के अवधेश नारायण सिंह से आगरा करने के बाद डेहरी के निकट पार्क का भी चयन इस योजना में हुआ|
शहरवासियों में खुशी की लहर
डेहरी स्थित एनीकट में पार्क निर्माण के खबर को लेकर शहर वासियों में खुशी की लहर है, इस पार्क को पूरी तरीके से बन जाने के बाद यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी यहां लोग सुबह और शाम में वर्क करने और अपने बच्चों के साथ अपना समय बिताने आया करेंगे,पार्क से विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को लाभ मिलेगा।
वन विभाग के द्वारा कराया जाएगा पार्क निर्माण का कार्य
केंद्र सरकार द्वारा चयनित एनीकट पार्क का जो भी कार्य अभी बचा हुआ है वह वन विभाग के द्वारा कराया जाना तय हुआ है वन विभाग के अधिकारियों ने पार्क निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का किया वादा आगे आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जाएगा निर्माण कार्य