Rohtas:-रोहतास जिला में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की बढ़ रही है परेशानी, सूख रहे हैं खेत
धान की खेती के लिए किसानों के द्वारा धान की नर्सरी तैयार कर ली गई है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण रुकनी नहीं हो पा रही है इस साल बरसाने में काफी लेट हो गई है जिससे किसान परेशान दिख रहे हैं बीते पिछले सालों में हिंदी मास के अनुसार आषाढ़ महीने की शुरुआत में रुकने की शुरुआत हो जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है रोहतास जिले में पिछले बार अभी तक 30 से 40 परसेंट खेतों में रोपनी हो चुकी थी लेकिन इस साल और स्थिति कुछ ऐसी है कि आषाढ़ का महीना खत्म होने वाला है लेकिन अभी तक अच्छे से बारिश नहीं हुई है|

किसान है परेशान, सूख गए हैं खेत
समय से बारिश ना होने के कारण जिले के सारे किसान परेशान हैं जो किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं वैसे किसान अत्यधिक परेशानी में है सभी लोग अपना नर्सरी तैयार कर बारिश के इंतजार में है लेकिन बारिश होने का नाम ही नहीं ले रही है|
जिले में अभी तक कहीं भी लगातार बारिश नहीं हो रही है कभी-कभी बूंदाबांदी जैसे हो रही है दोपहर में कहीं धूप तो कहीं दूर से परेशान हैं लोग इसका असर लोगों के आम जिंदगी पर भी पड़ रहा है लोग उमस और गर्मी से परेशान है| वर्षा नहीं होने के कारण बांध और तालाब में भी पानी नहीं भर पाया है जिससे आगे वाले इलाके को पानी छोड़ने में परेशानी आ रही है आगे के खेतों को अच्छे तरीके से पानी भी नहीं मिल पा रही है| मौसम के इस मिजाज को देखते हुए बीमारियां भी बढ़ते जा रही है तेज धूप और उमस के कारण लोगों को बुखार उल्टी और दस्त जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हाय दिनों मेडिकल अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है|
कृषि पदाधिकारी ने बारिश को लेकर दिया बयान
यदि बारिश नहीं हुई तो दिखते और बढ़ेगी रोहतास जिला के कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने कहा कि रोहतास में इससे पहले लगभग 40 परसेंट तक रोकने का काम समाप्त हो जाता था लेकिन इस बार मौसम की मार से सारे किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब तक बारिश नहीं होगी किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ती रहेंगी, आने वाले अगले 4 से 5 दिनों में बारिश नहीं हुई तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी|