Telhar Kund Waterfall

Telhar Kund Waterfall – तेलहर कुंड ( कैमूर)

बिहार के सबसे शानदार पर्यटक स्थल में शामिल है तेलहर कुंड जोकि कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अंतर्गत आता है,कैमूर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंतर्गत आता है इस क्षेत्र में आग जलाना शराब पीना गाना बजाना प्लास्टिक कचरा फैलाना यह सारी चीजें उस क्षेत्र में बंद है इस तरह के किसी भी काम को किए जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी का पूरा क्षेत्र पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है|

Telhar Kund Waterfall

Best Place To Visit Rohtas

Tutla Bhawani WaterfallClick Here
Manjhar Kund Waterfall Click Here
Pilot Baba Ashram Click Here
Kalyanpur Surya Mandir Click Here
Mahadev Khoh Waterfall Click Here
Rohtasgarh FortClick Here

तेलहर कुंड में लगा पर्यावरण विभाग का बोर्ड

तेलहर कुंड में लगा बिहार सरकार का बोर्ड जिसमे पर्यावरण विभाग के द्वारा बोर्ड पर साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की इस छेत्र में शराब पीना,गाना बजाना,कचरा फैलाना परिसर में मना है और इसमें साफ़ साफ़ लिखा गया है की कानून तोड़ने पर पुलिस के द्वारा करवाई की जा सकती है |

Telhar Kund Waterfall

Telhar Kund Waterfall

Best Time To Visit Telhar Kund Waterfall

तेलहर कुंड घूमने का सही समय बरसात का समय होता है बरसात के दिनों में तेलहर कुंड में काफी भारी मात्रा में झरना गिरता है जिससे पर्यटकों में यहां घूमने की उत्सुकता जग जाती है|

यह भी पढ़े  वन विभाग ने किया कैमूर पहाड़ी पर बाघ होने का दावा खारिज | Mahadev Khoh Waterfall
Telhar Kund Waterfall

Telhar Kund kaha hai | तेलहर कुंड कहा है ?

तिलहर कुंड बिहार के कैमूर जिले में स्थित है वैसे तो यहां लोग प्रत्येक रोज है घूमने चले जाते हैं लेकिन जो नजारा बरसात के दिनों में देखने को मिलता है और दर्शकों का भी जमावड़ा लगा रहता है, यदि आप दे यहां घूमने जाने का सोच रहे हैं तो घूमने का सही समय बरसात का दिन होगा क्योंकि यह जगह अपने वाटरफॉल से ही प्रचलित है और वाटरफॉल बरसात के दिनों में ही होता है |

Telhar Kund Waterfall Photo

Telhar Kund Waterfall

पिकनिक स्थल के रूप में प्रचलित है तेलहर कुंड

अपने छुटी बिताने लोग अक्सर आते है Telhar Kund निचे दिए फोटो के माध्यम से देख सकते है,किसी भी त्यौहार के दिन या छुट्टी के दिन हजारो के संख्या में लोग पहुचते है तेलहर कुंड |

Telhar Kund Waterfall

How To Reach Telhar Kund

तेलहर कुंड आप यातायात के माध्यम से बहुत सकते हैं ट्रांसपोर्ट के अलावा यहां पहुंचने का और कोई साधन उपलब्ध नहीं है तेलहर कुंड का नजदीकी रेलवे स्टेशन है भभुआ जंक्शन रेलवे स्टेशन से तिलहर कुंड की दूरी लगभग 20 किलोमीटर होगी स्टेशन पर उतरने के बाद आपको ऑटो लेना होगा जो कि आसानी से मिल जाती है|

Telhar waterfall height

तेलहर वाटरफॉल की ऊंचाई 80 मीटर है, पहाड़ों के बीचो-बीच से 80 मीटर की ऊंचाई से गिरता है पानी

Telhar Kund distance from Patna

पटना से तिलहर कुंड की दूरी कुल 237 किलोमीटर है जिसे आप ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आते हैं तो लगभग 5:30 घंटा लग जाता है |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *