Teacher Student Wedding Viral Video:42 साल में मास्टर जी को हुआ 20 साल की छात्रा से प्यार
Teacher Student Wedding Viral Video– 42 साल के शिक्षक को हुआ 22 साल की छात्रा से प्यार और रचाई शादी जनता को अचानक से याद आ गई मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी
यह पूरा किस्सा बिहार के रसोड़ा शहर के एक ट्यूशन पढ़ाने वाले गुरुजी और 22 वर्ष की छात्रा का है छात्रा तो ट्यूशन पढ़ने आते थे लेकिन गुरु जी ने प्यार का पाठ पढ़ा दिया और अंतिम में रचा ली शादी|
In Frame | Teacher Student |
Duration | 1 Minute Approx |
Quality | Full HD |
Video Link | Link |
42 वर्षीय गुरु जी का नाम संजीत कुमार बताया जा रहा है वहीं 20 वर्षीय लड़की का नाम श्वेता बताया जा रहा है यह पूरा मामला हाईलाइट तब हुआ जब छात्रा की माता भिड़ा रानी अपनी बेटी का गुमशुदा रिपोर्ट लिखवाने थाने में पहुंची तब पूरा मामला आया सामने खुलकर

जब लड़की की माता ने थाने में केस दर्ज करा दी तो गुरु और छात्रा पहुंचे थाना छात्रा के माता के लिखे गए आवेदन में लिखा था कि मेरी बेटी रोज शिक्षक संजीत कुमार के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से रोजाना की तरह निकली थी लेकिन गुरुवार को वापस नहीं लौटी पुलिस हरकत में आई तो गुरु शिष्य भी थाना पहुंच गया और एक दूसरे से शादी कर जीवन के बंधन में बंध गए कुछ देर बाद परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर में दोनों ने शादी की रस्में पूरी कर बंधन में बंधे
यह पूरा वाकया देखकर मौजूदा लोगों को याद आया मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी जिस तरह से गुरुवार को गुरु और छात्रा की शादी की चर्चा पूरे शहर में फैली तो लोगों ने इसे मटुकनाथ और जूली के प्रेम कहानी से जोड़ने लगा