Dehri:-डेहरी स्थित एनीकट पार्क का आधा अधूरा काम होगा अब पूरा, केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत रोहतास के दो पार्क का हुआ चयन
भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत रोहतास जिला के दो पार्क चयन हुए हैं|
• 1. सासाराम स्थित चंदन शहीद पार्क(Sasaram Chandan Shahid Park)
• 2. डेहरी स्थित एनीकट पार्क(Dehri Anikat Park)
एनीकट स्थित आधा अधूरा निर्मित पार्क का निर्माण कार्य जल्द कराया जाएगा सरकार के द्वारा आया आदेश, जिसमें से एक डेहरी स्थित एनीकट का पार्क है, एनीकट पर कभी आधा अधूरा बना है और अब भारत सरकार के नए योजना के अंतर्गत होगा पूरा निर्माण जैसा कि आप सब लोग को बता दें केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली नगर वन योजना के अंतर्गत बिहार के कुल 70 पर को बनाने के आदेश जारी किया गया है|