Shruti Sharma IES Biography in Hindi | UPSC 2021 Topper
Shruti Sharma IES biography in Hindi– जैसा कि आपको बता दें कि यूपीएससी 2021 का रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है उस परीक्षा में जो टॉप किए हैं उनका नाम है श्रुति शर्मा इस लेख के माध्यम से हम श्रुति शर्मा के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे,जैसे उन्होंने कहां तक पढ़ाई की?किस कॉलेज से पढ़ाई की?यूपीएससी में इनका कितना रैंक रहा?
संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2021 में आयोजित हुए यूपीएससी की परीक्षा की रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का फाइनल रिजल्ट की घोषणा 30 मई 2022 को यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठे होंगे वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|
यूपीएससी 2021 की टॉप पर रही श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर चंद्रपुरा के बस्ता कस्बे के निवासी हैं श्रुति ने यूपीएससी में टॉप करने के साथ-साथ अपने जिला कि नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है|
इस पोस्ट में क्या है?
Who is Shruti Sharma कौन है श्रुति शर्मा ?
यूपीएससी 2021 के रिजल्ट आने के बाद पूरे सोशल मीडिया और गूगल पर आई हुई है श्रुति शर्मा सभी लोग जानना चाहते हैं कि यह श्रुति शर्मा है कौन? श्रुति शर्मा दिल्ली के कैलाश नगर में रहती हैं उनका परिवार बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन का पढ़ाई पूरा किया है इस डिग्री के अलावा इनके पास शिष्य लॉजी में मास्टर की डिग्री दी है मिली जानकारी के मुताबिक श्रुति शर्मा जामिया मालिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकैडमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती थी|
Shruti Sharma Early Life
श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जगह से आती है इनके पिता दिल्ली में एक निजी स्कूल चलाते हैं तथा इनकी माता गृहणी है, नॉर्मल विद्यार्थी की तरह श्रुति शर्मा ने अपनी पढ़ाई अपने घर के नजदीकी स्कूल से की ग्रेजुएशन के दौरान श्रुति शर्मा को आए थे 5 सब्जेक्ट में बैठ और यूपीएससी एग्जाम के दौरान भी दो बार असफलता लगी थी हाथ पर श्रुति शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और इन्होंने ऐसा कर दिखाया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश को है इन पर गर्व|
Shruti Sharma Education
रुचि शर्मा ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई अपने घर के नजदीकी स्कूल से कि उसके बाद 11वीं और 12वीं स्टेट बोर्ड से उड़ी थी उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए वह दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आ गई और उसके बाद इन्होंने यूपीएससी के लिए फॉर्म वरना स्टार्ट किया इन्होंने दो बार यूपीएससी का एग्जाम लिखा जिसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी और यूपीएससी के साथ साथिया मास्टर डिग्री में भी नामांकन करा चुकी थी फिर साल 2021 में एक बार फिर से भरा यूपीएससी का फॉर्म और कर गई टॉप
इन चीजों में है श्रुति शर्मा की रूचि
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा पढ़ाई लिखाई के साथ अन्य चीज में भी शौक रखती है श्रुति शर्मा को नई नई चीजों के बारे में जानना और सीखना बहुत ही ज्यादा पसंद है साथ में उन्हें किसी चीज को बनाना यानी चित्रकला करना बहुत ही अच्छा लगता है आठ और कल्चर विषय के बारे में पढ़ना उन्हें काफी पसंद है सोशल मीडिया पर मौजूद एक इंटरव्यू में श्रुति शर्मा ने बताया कि उन्हें हिंदी सिनेमा में काफी ज्यादा दिलचस्पी है वह नई सिम के जानने और देखने का काफी शौक रखती है|
श्रुति शर्मा के रोल मॉडल
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा चुनिंदा कुछ महिला से होती हैं काफी ज्यादा प्रभावित उन महिलाओं की लिस्ट में सबसे पहले शामिल है किरण बेदी जैसा कि आपको बता दें कि भारत की सबसे पहला महिला आईपीएस ऑफिसर है किरण बेदी उसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जो कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुके हैं उसके बाद नाम आता है प्रतिभा देवी का जो कि भारत की पहला महिला राष्ट्रपति रह चुके हैं इन लोगों के बारे में श्रुति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से बताया है|
Shruti Sharma UPSC 2021 Topper

Top 10 UPSC 2021 Topper List
- श्रुति शर्मा
- अंकिता अग्रवाल
- गामिनी सिंगला
- ऐश्वर्य वर्मा
- उत्कर्ष द्विवेदी
- यक्ष चौधरी
- सम्यक एस जैन
- इशिता राठी
- प्रीतम कुमार
- हरकीरत सिंह रंधावा