Shashank Singh Biography In Hindi

शशांक सिंह का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Sunrisers Hyderabad IPL) | Shashank Singh Biography In Hindi

Shashank Singh Biography In Hindi – शशांक सिंह आई पी एल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं शशांक का जन्म 21 नवंबर 1991 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई और क्रिकेट की शुरुआत मुंबई से ही की

साल 2022 में इन्होंने अपना कैरियर का सबसे पहला आईपीएल मैच खेला जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ था इन्होंने अपने पहले ही मैच में अपने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए छह बॉल में जड़ दिए कुल 25 रन जिसमें 3 छक्के और 1 चौके लगाए यह मैच मुंबई के वानखेड़े में ही खेला गया जो कि इनका होम ग्राउंड है।

बाल काटने वाले का बेटा खेल रहा है आईपीएल यहाँ क्लिक कर पूरा पढ़े

कौन है शशांक सिंह,क्यों है चर्चे मे

शशांक सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं आई पी एल 2022 मैं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं इन्होंने अपने पहले ही मैच में जड़ दिए तीन छक्के यह 27 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया गुजरात टाइटंस कि पारी का अंतिम ओवर लेकर आए थे लौकी फर्गुसन शशांक के बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में बना दिया कुल 25 रन और टीम का 20 ओवर में कुल 195 रन रहा (Shashank Singh Biography In Hindi)

यह भी पढ़े  BRABU Graduation (UG) Admission Online Form 2021-24 |BRABU UG Admission 2021 Apply Online

Shashank Singh Batting

शशांक सिंह दाएं हाथ का 30 वर्षीय बल्लेबाज हैं बल्लेबाजी के साथ-साथ शशांक मीडियम पेस बॉलिंग भी कर लेते हैं आई पी एल 2022 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई थी सबसे पहली बोली 20 लाख के बेस्ट प्राइस पर किया था अपने टीम में शामिल

शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं रणजी ट्रॉफी व विजय हजारे ट्रॉफी के मैच इन्होंने लिस्ट ए में 10 दिसंबर 2015 को किया था डेब्यू फरवरी 2017 में सबसे पहले दिल्ली ने लगाई थी इन पर बोली उस समय इनका बेस प्राइस था 10 लाख

Shashank Singh First Class Cricket

साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में हुए थे शामिल और पहला बार इन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका 9 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ की टीम से 2019-20 रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था।

Shashank Singh Biography In Hindi

शशांक सिंह की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Shashank Singh)

नाम (Name)शशांक सिंह
जन्म तारीख(Date of birth) 21 नवंबर 1991
जन्म स्थान(Place)मुम्बई,महाराष्ट्र
Collegeमुम्बई कॉलेज
शिक्षाGraduate
Religionहिदू
खास दोस्त (Best Friend)राशिद खान,मोहमद शामी
देशभारतीय
Hobbiesवर्कआउट
कोच का नाम
Batting Styleराईट-हैण्ड बेट्समेन
Bowling Styleराईट-हैण्ड Madium Fast
Age32
मूल भाषाहिंदी,भोजपुरी

Know More About Shashank Singh

Shashank Singh Bowling Speed125-135 Km Per Hour
Shashank Singh Height5.6Inch (Appprox)
Shashank Singh Rajasthan RoyalsSold 20 Lakh To GL In IPL 2022
Shashank Singh Instagramshashanksingh027
Shashank Singh Girlfriend

Faq Realted To Shashank Singh Biography

Shashank Singh कहाँ के रहने वाले है?

शशांक सिंह मुम्बई के रहने वाले है।

शशांक सिंह कौन है ?

शशांक सिंह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो कि आई पी एल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *