सासाराम टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ लाखो का नुकशान|Sasaram Toll Plaza
Sasaram Toll Plaza -एनएच दो पर Sasaram Toll Plaza के मलवार टोल प्लाजा पर शनिवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब टोल गेट के पास ही आकाशीय बिजली गिर पड़ा. आकाशीय बिजली के गिरने से टोल गेट पर लगे राजस्व शुल्क संग्रह के लिए लगे सभी कम्प्यूटर जल गए. सबसे अधिक नुकसान फास्ट टैग मशीन को हुआ है. उसने काम करना बंद कर दिया है|

Sasaram Toll Plaza Update
हालांकि आकाशीय बिजली गिरने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई है. बिजली गिरते ही टोल गेट पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले. अधिक वर्षा होने से जहां तहां सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से टोल गेट के पास वाहनों की भीड़ नहीं थी. इस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मशीन जलने से छह घंटे तक टोल वसूली का काम ठप रहा. फास्ट कार्ड का काम तो दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका|
Article Source- Rohtas District