Sasaram Toll Plaza

सासाराम टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ लाखो का नुकशान|Sasaram Toll Plaza

Sasaram Toll Plaza -एनएच दो पर Sasaram Toll Plaza के मलवार टोल प्लाजा पर शनिवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब टोल गेट के पास ही आकाशीय बिजली गिर पड़ा. आकाशीय बिजली के गिरने से टोल गेट पर लगे राजस्व शुल्क संग्रह के लिए लगे सभी कम्प्यूटर जल गए. सबसे अधिक नुकसान फास्ट टैग मशीन को हुआ है. उसने काम करना बंद कर दिया है|

Sasaram Toll Plazaसासाराम टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ लाखो का नुकशान|Sasaram Toll Plaza

Sasaram Toll Plaza Update

हालांकि आकाशीय बिजली गिरने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई है. बिजली गिरते ही टोल गेट पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले. अधिक वर्षा होने से जहां तहां सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से टोल गेट के पास वाहनों की भीड़ नहीं थी. इस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मशीन जलने से छह घंटे तक टोल वसूली का काम ठप रहा. फास्ट कार्ड का काम तो दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका|

Article Source- Rohtas District

यह भी पढ़े  Ankit Gupta of Sasaram Became a Scientist In ISRO - सासाराम के 22 वर्षीय अंकित गुप्ता बने इसरो में विज्ञानिक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *