Indrapuri: मासूम बच्चे को कुरकुरे देकर महिला नहर में कूदी, पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में बच्चे को सौंपा, महिला की हुई मौत

रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पाटनवा गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक महिला ने एक साल के बच्चे को मुख्य नहर में छोड़कर नहर में छलांग लगा दी. महिला को नहर में कूदता देख ग्रामीण नहर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक महिला नहर के तेज बहाव में बह चुकी थी. कहा जाता है कि महिला ने अपने साथ आए बच्चे को पटना के मंदिर में रख कर कुरकुरे दे दिए|

Leaving a small child, the woman jumped into the canal, Rohtas police handed over the child to child care
Rohtas police handed over the child to child care

ग्रामीणों ने महिला के एक साल के बच्चे को अपने पास रखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के प्रयास से नहर में कूदने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने उक्त बच्चे को चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया है. बच्चा फिलहाल शारीरिक रूप से स्वस्थ है। महिला कहां की है और कौन है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

चाइल्डलाइन की सूचना पर परिवर्तन विकास मंच तिलोथू की निदेशक सविता डे व विनोद कुमार बच्चे को अपने साथ चाइल्डलाइन ले गए. थाना प्रभारी राकेश गोस्वामी ने बताया कि नहर में कूदने वाली महिला की तलाश गोताखोरों के प्रयास से की जा रही है. एसपी के निर्देश पर बच्चे को उचित देखभाल और पालन-पोषण के लिए चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़े  रोहतास जिले में नौ केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका - Rohtas Corona Vaccine Update

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *