रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार की जीवनी Rohtas DM Dharmendra Kumar Biography
Rohtas DM Dharmendra Kumar,IAS Dharmendra Kumar Biography,IAS Dharmendra Kumar Wikipedia,Dharmendra Kumar Biography In Hindi,Dm Dharmendra Kumar Biography,Rohtas Dm Biography
यह भी पढ़े History Of Rohtas रोहतास जिला का इतिहास Click Here

Dharmendra Kumar IAS- यदि आप रोहतास के रहने वाले हैं वाह रोहतास से किसी भी तरह का संबंध रखते हैं तो एक नाम आप जरूर सुनते होंगे धर्मेंद्र कुमार फिलहाल में बिहार के रोहतास जिला में डीएम के पद पर स्थापित है,और इनके काम के चर्चे काफी होते रहते हैं|
Best Place To Visit Rohtas
Tutla Bhawani Waterfall | Click Here |
Manjhar Kund Waterfall | Click Here |
Pilot Baba Ashram | Click Here |
Kalyanpur Surya Mandir | Click Here |
Mahadev Khoh Waterfall | Click Here |
Rohtasgarh Fort | Click Here |
यह भी पढ़े:-रोहतास के एसपी आशीष भारती का जीवन परिचय Click Here
Some More Information About Rohtas DM Dharmendra Kumar
Posting | Rohtas(Bihar) |
Batch | 2011 |
Marriage Status | Married |
D.O.B | 04/02/1987 |
Nature | Good |
कौन है धर्मेन्द्र कुमार ?
धर्मेंद्र कुमार रोहतास जिला के पुलिस टीम के कप्तान है, यह साल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, वहीं इनके दोस्त और करीबी माने जाने वाले साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष भारती रोहतास जिला के एसपी के पद पर स्थापित है| इन दोनों के द्वारा रोहतास जिला की प्रशासनिक सुरक्षा स्थापित है|
सासाराम में पोस्टिंग से पहले डीएम धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग जमुई जिले में थी, डीएम धर्मेंद्र कुमार 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, रोहतास जिला में इससे पहले डीएम के पद पर स्थापित है पंकज दीक्षित अभी उनको उद्योग विभाग में तकनीकी निर्देशक के पद पर किया गया है बहाल
Rohtas DM Dharmendra Kumar जैसा की आप सबको बता दें इनकी पोस्टिंग साल 2018 में सरकार के द्वारा कर दी गई थी उसके बाद उन्होंने पौने 3 साल तक कार्यकाल में विकास के साथ शांति बहाल करने की दिशा में बहुत सारे कार्य किया, और उसी का असर अभी दिखता है यह आम जनता से काफी जुड़े हुए हैं हमेशा निरीक्षण के दौरान करते रहते हैं जनता की मदद और इससे यह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं| इनके आने के बाद जिला में क्राइम रेट भी बहुत कम हुआ है और अवैध खनन में भी काफी रोक लगा है पहले के दिनों में जिला अवैध खनन और क्राइम से ग्रसित था इनके टीम के द्वारा काफी प्लानिंग के साथ पूरे जिले में सक्रिय होकर काम करती है।
डीएम धर्मेंद्र कुमार अपने काम के प्रति रहते हैं सक्रिय
रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार अपने कार्यों से काफी सुर्खियां बटोर ते हैं वह हमेशा जनता से संपर्क करने की कोशिश करते हैं ताकि उनकी परेशानी को समझ कर उसका समाधान कर सकें वैसे ही हमेशा जनसंपर्क करते रहते हैं रोहतास के गांव-गांव घूमकर पहले जनता का परेशानी समझते हैं उसके बाद जिसके द्वारा परेशानी किया जा रहा है उस पर कार्रवाई कर उसका समाधान करते हैं चाहे वह अधिकारी ही क्यों ना हो, या फिर यदि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है तो उसके शिक्षक पर कार्रवाई कर देते हैं।
अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार, बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ। लंच में बच्चों के संग जमीन पर बैठकर खाया खिचड़ी-चोखा।
अपने जिला को अपराध मुक्त बनाने की है पहल
रोहतास के पूरे पुलिसकर्मी के द्वारा जनता में विश्वास बहाल करने की सबसे बड़ी चुनौती है और उसे अपने तरीका से निभा रहे हैं डीएम धर्मेंद्र कुमार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर अपने जिला में शांति अमल करना यही है इनका पहला निर्देश।