Rohtas Corona Vaccine Update

Rohtas Corona Vaccine Update – सासाराम में आ गया कॉरोना वैक्सीन कल से होगा टीकाकरण,पूजा-अर्चना कर किया गया वैक्सीन का स्वागत

Rohtas Corona Vaccine Update – सूबे में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,43,247 पहुंच गया है।इस महामारी को फिर से बढ़ते देख सरकार ने वैक्सिनशन का काम और तेज़ कर दिया है,और पूरे बिहार को कोरोना मुक्त करने का ठान लिया है।बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है (Covid-19 Cases in Bihar)।कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों ने समाज के लोगों की जान बचाने में दिन-रात एक किए हुए हैं। रविवार को पूरे बिहार में लगभग 500 और कोरोना संक्रमित के केस सामने आए है |

Rohtas Corona Vaccine Update
Rohtas Corona Vaccine Update

Rohtas Corona Vaccine Update – रोहतास जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।मकर संक्रांति के शूभ अवसर पर सासाराम में वैक्सीन लाई गई,काफी सुरक्षा और सावधानी के बीच लाया गया है वैक्सिन। कोल्ड चेनों में रखने के बाद 16 जनवरी को जिले के कुल नौ केंद्रों पर पर भेजा जयेगा वैक्सीन,उसके बाद किया जाएगा स्वस्थ कर्मियों का टीकाकरण।पहले दिन नौ सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ  क्लिक करे

Rohtas Corona Vaccine Update
वैक्सीन का स्वागत करते स्वास्थ्यकर्मी

वैक्सिनशन का कार्य कुल तीन चरण में होने है – Rohtas Corona Vaccine Update

1.पहले चरण में 138438 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जाएगी,जो भी कोरोना काल के दौरान मरीजो की लगातार सेवा किये है,जैसे-डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी इसमें शामिल होंगे।

2.दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े लोगों को टीका दिया जाएगा,जो कि आम जनता के सेवा के लिए लगभग पूरे 1 साल लोगो की हिफाजत किये।

यह भी पढ़े  तिलौथु के काजल कुमारी ने जल जीवन हरयाली के तहत अपने जन्मदिन पर लगाय पोधे

3.तीसरे चरण में आम लोगों का टीकाकरण होगा।

प्रत्येक केंद्रों कर टीकाकरण के लिए पांच पांच लोगों की टीम का गठन – Rohtas Corona Vaccine Update

जिले में कुल 9 केंद्र कोरोना के टीकाकरण के लिए निर्धारित किया गया है,इसमे सदर अस्पताल सहित सभी अन्य सरकारी अस्पताल पर पांच पांच लोगों की टीम बनाई गई है,उन्ही के देखरेख में होगा टीकाकरण का कार्य

क्या कहते है अधिकारी – Rohtas Corona Vaccine Update

डा.आरकेपी साहू ने बताया कि सबसे पहले वैक्सीन को पटना से सासाराम लाया जयेगा फिर वैक्सीन की पहली खेप को जिला के हरेक मेडिकल स्टोर में पहुँचया जयेगा। वहीं तिलौथू पीएचसी की एएनएम रविता कुमारी कहती हैं कि यदि स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित रहेंगे तो पूरा पूरा समाज सुरक्षित रहेगा। इसलिए सरकार ने पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका देने का निर्णय लिया है,यह काफी अच्छा है। बता दें कि रविता कुमारी कोरोना संक्रमण काल में लोगों को कोरोना से बचाते बचाते खुद भी संक्रमित हो गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *