रोहतास जिला में टूटा कोरोना का कहर , बीते 24 घंटे में मिले 369 नए संक्रमित मरीज ,11 लोगो ने कहा दुनिया को अलविदा – Rohtas Corona News
Rohtas Corona News – बिहार के रोहतास जिले में कोरोना का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है । सहरी इलाके के साथ साथ अब ये ग्रामीण इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है । चारों और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, ऐसे में लोगों को जरूरत है कि वह साफ सफाई और तमाम सावधानी बरतकर घर में ही रहे और अपने बच्चे और बुजुर्ग परिवार वाले का ध्यान रखें और खुद भी स्वस्थ रहें । Rohtas Corona News ,Rohtas Jila Ka news , Rohtas corona case ,Rohtas Corona Update ,Jila Rohtas.
Rohtas Corona News
WWW.JILAROHTAS.COM
बीते दिन शुक्रवार यानी 23 अप्रैल 2021 को रोहतास जिला में करो ना का सबसे ज्यादा केस रिकॉर्ड किया गया जहां 1 दिन में कुल 369 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएगा जबकि 94 व्यक्ति कोरोना से जंग लड़ कर स्वस्थ हुए। जबकि पिछले 1 दिन में कोरोना से कुल 11 जाने गई ।
WHO official Website Click Here
कोरोना का अब तक का सबसे ज्यादा केस कल रिकॉर्ड किया गया – Rohtas Corona News
Rohtas Corona News – रोहतास जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के ऊपर पहुंच चुकी है जिसमें 1585 मरीज अस्पताल में भर्ती है और लगभग 1500 के करीब होम आइसोलेशन में है, अभी 86 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज सदर अस्पताल और एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न कोविड-19 केयर वार्ड में किया जा रहा है लगातार मामले को बढ़ते देख जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य कर्मी पूरे सचेत हो चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने में जुटे हैं ताकि संक्रमित मरीजों की अच्छे से देखभाल हो सके जो भी मजदूर बाहरी राज्य जैसे पंजाब दिल्ली महाराष्ट्र और भी कई राज्य से जो मजदूर बिहार वापस आ रहे हैं उनके लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है ।

अभी भी जिलावासी कोरोनावायरस को ले रहे हैं हल्के में – Rohtas Corona News
जिस तरह अभी जिला वासियों में कोरोनावायरस को लेकर रवैया है उस तरह से अगर देखे तो 1 दिन स्थिति और भी भयावह हो जाएगी, टीम जिला रोहतास कि यह आपसे अनुरोध है कि आप घर में ही रहे बस जरूरत के सामान लेने के लिए बाजार जाएं और जितना हो सके उतना सावधानी बरतें ।