Rajat Patidar Biography In Hindi

Rajat Patidar Biography In Hindi

Rajat Patidar Biography In Hindi -रजत पाटीदार एक भारतीय क्रिकेट के प्रथम शैली के खिलाड़ी है. वह अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश के लिए खेलते है. रजत दाहिने हाथ से बल्लेबाज़ी और दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते है. इनको बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने 9 अप्रैल 2021 को आईपीएल में अपना पहला पदार्पण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की और से खेलकर किया था.

Rajat Patidar Biography In Hindi
Rajat Patidar Biography In Hindi

जन्म और परिचय

रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. रजत के परिवार में एक भाई, एक बहन और माता-पिता रहते है. इन्होने अपनी स्कूल की शिक्षा देवास के एक निजी विद्यालय से पूरी की थी. इन्होने अपने स्नातक की पढाई गुरु वशिष्ठ कॉलेज, देवास से की है. रजत को बचपन से ही गेंदबाजी करना का शौक था लेकिन उनको कभी किसी मैच में गेदबाजी करने का मौका नहीं मिला. वह बल्लेबाजी बहुत ही शानदार तरीके से करते है. उन्होंने मध्यप्रदेश की टीम में खेलते हुए बहुत से शतक और चोके-छक्के मारे थे.

पूरा नामरजत मनोहर पाटीदार
जन्म1 जून 1993
जन्म स्थानइंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
उम्र (2022में)29 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ से ऑफ-ब्रेक
पिता का नाममनोहर पाटीदार
भाई का नाममहेद्र पाटीदार
बहन का नामसुनीता पाटीदार
कॉलेजगुरु वशिष्ठ कॉलेज, देवास
शिक्षाग्रेजुएट
ऊंचाई6’ 3” फीट
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

क्रिकेट करियर

रजत को बचपन से ही क्रिकेट देखने और खेलने का शौक था. उनको क्रिकेट में गेंदबाजी करना पसंद है. उन्होंने अपने लिस्ट-ए में 43 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 34.07 के एवरेज रेट के साथ 1,397 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 162 चोके, 26 छक्के मारकर 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाई है. इन्होने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 30 अक्टूबर 2015 रणजी ट्रॉफी में किया था, जिसमे उन्होंने 39 मैचो में 2,588 रन 40.43 के एवरेज रेट के साथ 14 अर्धशतक, 7 शतक, 362 चोके और 7 छक्के लगाए है. इन्होने अपने टी-20 का मैच 8 जनवरी 2018 को खेला था, उन्होंने 31 मैचो में 861 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े  महज 30 साल की कम उम्र में हुई किशोर दास की मौत Kishore Das Biography In Hindi

आईपीएल करियर

रजत ने आईपीएल के शुरुआत आरसीबी टीम के साथ 2021 में की थी. आरसीबी ने रजत को लवनिथ सिसोदिया के साथ रिप्लेस करा था. आरसीबी ने 2021 में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर रजत को खरीदा था, उस साल उन्होंने 4 मैच में 71 रन बनाए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *