Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi

राय मोहन जीवन परिचय |Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi

Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi – यदि आप भी उड़िया फिल्म देखते होंगे तो आप राय मोहन परीदा का नाम जरूर सुने होंगे यह उड़िया फिल्म जगत के सबसे मशहूर अभिनेता में से एक थे जैसा की आप सबको बता दें कि 24 जून 2022 को राय मोहन परीदा की मृत्यु हो गई है|

Odia Actor Raimohan Parida Biography

Raimohan Parida Wiki, just like his wife’s name, Weeding, Height, Family, Age, Career and ethnicity, Death, net worth

Raimohan Parida Date Of Birth10 July 1963
Raimohan Parida Death Date24 July 2022
IndustryOdia Film Industry
Raimohan Parida Wife NameRanjita Parida(According To Report)
Raimohan Parida Age58 Year
Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi

उड़ीसा के पॉपुलर न्यूज़ वेबसाइट odishatv.in रिपोर्ट के अनुसार राय मोहन के पड़ोसी का कहना था” मैं उनसे कल मिला था और उनके साथ सारी बातचीत नॉर्मल हुई थी मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठा लेंगे”

मौत की वजह

खबर सूत्र के अनुसार माने तो 58 वर्षीय राय मोहन परीदा ने प्राची बिहार आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है

Odia actor raimohan parida biography -राय मोहन परीदा भारतीय उड़िया जगत के पॉपुलर एक्टर में से एक थे 90 उड़िया तथा 15 बंगाली फिल्म में काम किए थे राय मोहन परीदा फिल्म के नेगेटिव किरदार के अहम रोल में दिखते थे राय मोहन अपने विलन वाले किरदार से जनता के दिलों पर राज करते थे राय मोहन परीदा

यह भी पढ़े  आकाश दीप का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (RCB IPL)| Akash Deep Biography In Hindi

राय मोहन परिदा का जन्म 10 जुलाई 1963 को हुआ था इन्होंने अपने कैरियर में 100 से अधिक उड़िया फिल्म में काम कर चुके हैं उड़िया फिल्म के साथ-साथ यह बंगाली फिल्म में भी काम करते थे अपने नेगेटिव रोल के चलते अधिक पॉपुलर थे राय मोहन

Raimohan Parida movie list – राय मोहन परीदा ने अपने ओड़िया मूवी जगत के कैरियर में पहला मूवी सागर के साथ किया था जनता के दिलों पर राज इसके बाद एक के बाद एक इनकी फिल्म आती गई और यह अपने किरदार से जनता के दिलों में जगह बनाते हैं उड़िया जगत के मशहूर फिल्म बंदना, असीबू केबे सजी मो रानी,तू थैले मो दर कहकू जैसे बड़े-बड़े फिल्मों में अपना किरदार निभाया और इसके साथ साथ उड़िया में पब्लिश होने वाले तमाम टीवी सीरियल में अपने किरदार से आए सामने

राय मोहन परिदा की बेटी कौन है ?Who is Raimohan Parida Daughter

सूत्रों के मुताबिक अभी तक रैमोहन परीदा की बेटी के नाम की पुष्टिकरण नहीं हुई है इनकी बेटी के बारे में जानकारी निकालने में बहुत कठिनाई हो रही है राय मोहन परीदा की कुल 2 बेटियां थी इनके परिवार के संबंध कैसे थे अभी तक इसका कोई भी अनुमान नहीं लगा पाया है वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में पब्लिक सोशल मीडिया पर लव एंड सपोर्ट का मैसेज लगातार पोस्ट कर रहे हैं|

राय मोहन परिदा की वाइफ कौन थी ?Who Is The Wife Of Raimohan Parida?

राय मोहन फरीदा के पत्नी का नाम रंजीता परीदा था इनके परिवार से संबंध कैसा था अभी तक इसकी कोई पुष्टिकरण नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े  महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde Wikipedia In Hindi

राय मोहन परीदा एक पॉजिटिव तथा फैमिली से खुश रहने वाले इंसान थे, उनके द्वारा निभाए गए तमाम फिल्मों के किरदार से उनके आचरण के बारे में पता चलता है वह एक हार्ड वर्किंग आदमी है अपने कर्म पर अधिक भरोसा करते थे Raimohan parida daughter name photo

FAQ About Raimohan Parida Biography

Q.1 Raimohan Parida कौन है?

Ans. Raimohan Parida ओड़िया फिल्म जगत के एक मशहूर अभिनेता है।

Q.2 Raimohan Parida की मौत की वजह?

Ans. राय मोहन ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Q.3 राय मोहन परीदा कितने वर्ष के हैं ?

Ans. राय मोहन परीदा की उम्र 58 वर्ष थी|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *