बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

(pmsonline.bih.nic.in) Bihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

 दोस्तों अगर आपने भी बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन किया है और आप स्कॉलरशिप के तहत आने वाले पैसों का इंतजार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में स्कॉलरशिप का स्टेटस तथा बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा इसी के बारे में बताया जाएगा| 

इस पोस्ट में क्या है?

Bihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega ?

Bihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

JILAROHTAS.COM

TopicBihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega
Scholarshipबिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
Apply LocationBihar
Mode Of ApplyOnline
Type Of ScholarshipGovernment

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ?

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एक ऐसा स्कॉलरशिप है जो बिहार के 12वीं पास छात्र छात्राओं को  सरकार की तरफ से मदद राशि के रूप में दिया जाता है |

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत कुल कितने आवेदन हुए ?

कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विधानसभा परिसर में कहा कि 2022 के मार्च महीने तक सभी छात्र छात्राओं  के था इश्क भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे जिसमें   कुल 40.66  विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया जिसमें मंत्री महोदय का कहना था कि करवाना के कारण 2020-21 में 75 परसेंट कक्षा में हाजिरी होना जरूरी नहीं है|

यह भी पढ़े  Bihar Board Inter NSP Cut Off List 2022 बिहार बोर्ड इंटर NSP स्कालरशिप कट ऑफ लिस्ट हुआ जारी यहाँ से देखे

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

  • Photo
  • Adhar Card
  • Caste Certificate (01/04/2021 के बाद )
  • Residence Certificate
  • Income Certificate
  • Bonafide Certificate (विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर हो)
  • 10th And 12th Marksheet
  • Fee Structure (विद्यालय का मुहर एवं हस्ताक्षर हो)
  • Email Id
  • Mobile No.
  • Admission Reciept Recieving

 बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए कितना पैसा लगेगा ?

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए 100 रूपये शुल्क देना होगा |

Important Date बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

Apply Started For Apply18.08.2021
Last Date For Apply31.12.2021

Latest Notification pmsonline.bih.nic.in

(pmsonline.bih.nic.in) Bihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन कब तक होगा ?

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2019-2020,2020-2021 सेशन के छात्र छात्रों के लिए पोर्टल 15 नवंबर 2021 को बंद हो चुका है तथा इस साल के मौजूदा बैच 2021-2022 का रजिस्ट्रेशन का आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2021 है जिनमें स्टूडेंट ने रिप्लाई नहीं किया है वह अपना आवेदन जल्द से जल्द करा ले|

Eligibility Criteria बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021के आवेदन के लिए छात्र छात्रों का कुछ निर्धारित क्राइटेरिया को बांधा गया है जो भी स्टूडेंट इसके अंतर्गत आएंगे  वैसे स्टूडेंट ही स्कॉलरशिप में भाग ले पाएंगे-

  •   आवेदन कर रहे छात्र-छात्राओं को बिहार का निवासी होना अति आवश्यक है
  •  आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र का होना जरूरी है
  •  आवेदक के परिवार का कुल आय ढाई लाख से नीचे का होना चाहिए|
  •  उम्मीदवार 12वीं पास कर कर आगे की पढ़ाई करने में इच्छुक एवं कहीं भी दाखिला लिया  हुआ होना चाहिए|
  •   एक सत्र में एक ही कोर्स के  लिए आवेदन होगा अन्यथा जो भी विद्यार्थी किसी भी दो तरह के कोर्स
यह भी पढ़े  Bihar Post Matric Scholarship Paisa Kab Aayega

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कहां से करें ?

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बिहार गवर्नमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in पर जाकर स्टूडेंट अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत किन-किन  विद्यार्थियों को कितना पैसा मिलेगा ?

 स्कॉलरशिप के तहत निर्धारित कोर्स के अनुसार विद्यार्थियों के खाते में पैसे दिए जाएंगे जैसे जिनका छोटा कोर्स उनके स्कॉलरशिप की राशि छोटी और जिनका बड़ा कोर्स उनका स्कॉलरशिप का राशि बड़ा|

Course nameDay ScholarsHostellers
PG and Degree Course/Master Degree550 (per month for 10 months)1200 (per month for 10 months
MSC/MA/M.Ed/M.Com/M. pharma Course530 (per month for 10 months)820 (per month for 10 months)
BSC/BA/B.com {After 12th}300 (per month)570 (per month)
Diploma courses{After 10th}230 (per month)380 (per month)

Important Link For Apply बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

Apply OnlineBC & EBC Cantitate||
SC & ST Candidate
Official WebsiteClick Here

Bihar Post Matric Scholarship Ka Paisa Kab Milega ?

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत आवेदन के खाते में स्कॉलरशिप का पैसा 3 से 4 महीना के अंदर आ जाएगा |

Last date Of Bihar Post Matric Scholarship ?

Bihar Post Matric Scholarship last date is 31 December 2021

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *