सासाराम जिला मुख्यालय के सामने पुलिस प्रशासन ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान,14 दोपहिया वाहनों पर लगाया जुर्माना

बीते शनिवार दिनांक 16 जुलाई 2022 को सासाराम जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना के सामने विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 14 बाइक पर लगाएगा फाइन चार्ज देना होगा जुर्माना जैसा कि आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के सामने पुलिस प्रशासन के द्वारा बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 14 बाइकों पर लगाया गया जुर्माना यह अभियान बीते 2 महीने से चल रहा है पुलिस प्रशासन यातायात के नियम को लेकर काफी कढ़ाई करते नजर आ रही है ऐसे में लोगों को जरूरत है कि अपनी गाड़ी के सारे कागजात वह नियम कानून को पालन करते हुए चलें|

Police administration launched bike checking campaign in front of Sasaram district headquarters, fined 14 two-wheelers
Police administration launched bike checking campaign in front of Sasaram district headquarters, fined 14 two-wheelers

पुलिस के द्वारा लोगों में जागरूक लाने की लगातार कर रही है अभी जैसे कि आप अगर दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो बिना हेलमेट पानी ना चले गाड़ी के सारे कागजात जैसे प्रदूषण ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि सारे कागज को समय अनुसार अपडेट करते रहे यदि आपके यह सारे वाहन के कार्य नहीं पूरे हैं तो आप पर लग सकता है जुर्माना|

पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए जांच अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मच गई जैसे ही पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय के पास चेकिंग लगाई तो कितने दोपहिया वाहनों से आए लोग जैसे-तैसे मुड़-मुड़ आकर वहां से भाग निकले और जो पकड़े गए उन पर जुर्माना कर दिया गया पुलिस प्रशासन के किया गया वाहन चेकिंग अभियान में कितने सारे लोग बिना हेलमेट के पाएगा और वही कितनों के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है कि अपने गाड़ी के सारे कागजात को प्रॉपर चेक कर अपने साथ रख कर करें दो पहिया वाहन की सवारी

यह भी पढ़े  Tilouthu Update - तिलौथू में दूसरे चरण में 30 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

बीते कुछ दिन पहले रोहतास पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया था यातायात जागरूक कार रैली मार्च जैसा कि आपको बता दें कि रोहतास पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा लोगों को हमेशा जागरूक करने की बात सामने आती है और लोगों को सचेत रहना भी चाहिए पुलिस प्रशासन आपके लिए कर रही है वह आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *