Pm Shri Schools Yojana

Pm Shri Schools Yojana 2022 | पीएम श्री योजना से जुडी पूरी जानकारी

pm shri schools yojana,pm shri schools scheme,pm shri schools upsc,pm shram yojana,pm shri scheme

Pm Shri Schools Yojana 2022 – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हाथ के इस नए लेख में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं पीएम श्री स्कूल योजना के बारे में इस योजना से क्या लाभ मिलेगा यह सब सारे विषय पर चर्चा करेंगे जानने के लिए इस लेख पर बने रहें|

पीएम श्री स्कूल योजना क्या है?

भारत सरकार के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम पीएम श्री स्कूल योजना इस योजना के अंतर्गत साल 2000 22 से लेकर 26 तक कुल पाताल में 27360 करोड़ की लागत में एक प्रोजेक्ट चालू किया जाएगा जिसमें 14500 स्कूल को तैयार किया जाएगा।

भारत देश के बच्चों का आने वाला कल बेहतरीन होने वाला है केंद्र सरकार ने इस योजना को जारी कर संकेत दे दिए हैं इस योजना के अंतर्गत वह सारे गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे इस योजना के अंतर्गत 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा इस योजना की घोषणा पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस 5 सितंबर के शुभ अवसर पर किया है।

यह भी पढ़े  सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi

इतना लागत से चालू हुआ योजना

मोदी कैबिनेट ने पीएम श्री स्कूल योजना की मंजूरी दे दी है इस योजना के तहत देश भर के 14500 स्कूलों को यंत्र योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा दरअसल cm3 स्कूल योजना का नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है जिसकी 2022 से 2027 तक 5 सालों के लिए लागू किया गया है सबसे अहम बात यह है कि इस योजना पर 27360 करो रुपए खर्च किए गए हैं इसमें केंद्र सरकार 18128 करोड रुपए देगी और इस योजना से करीब 1800000 छात्रों को फायदा होगा।

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हुई घोषणा

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने खुद इस योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि शिक्षक दिवस पर नई पहल की घोषणा कर रहा हूं प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री के तहत देश भर में 14500 स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात शामिल होगी दरअसल इस योजना के तहत जिन स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा वह सभी सरकारी होंगे और हर प्रखंड में कम से कम एक स्कूल योजना में शामिल होंगे।

पीएम श्री योजना के तहत मिलेंगे यह सुविधाएं

अब ऐसे में सवाल उठता है कि इन्हीं स्कूलों में क्या खास होगा तो आपको बता दें कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास बोर्ड हो अच्छे तरीके से साइंस लैब बने हो और स्कूल में अच्छा लाइब्रेरी हो और 24 सुविधाओं वाला एक खेल का मैदान हो ताकि इस योजना के तहत स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा प्रस्ताव मांगे जाएंगे पीएम 3 स्कूलों के लिए नई बिल्डिंग बनाने के बजाय पुराने स्कूल के बिल्डिंग को ही अच्छे तरीके से अपग्रेड किया जाएगा जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी इन स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन के लिए टेस्ट भी हो सकता है प्राइमरी और प्री प्राइमरी बच्चों को अपने सिलेबस पर अच्छे से फोकस कराया जाएगा और साथ ही साथ उन्हें विकसित किए जाने की कोशिश की जाएगी साथ ही छोटे बच्चों के लिए खेल खिलौने और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी

यह भी पढ़े  Rahul Gandhi Viral Video Download

इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अच्छी तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी और सबसे अहम बात यह है कि पीएम श्री स्कूलों के करिकुलम में इन ऑर्गेनिक लाइफ को शामिल किया जाएगा

Some More Useful Information About Pm Shri Schools Yojana

Yojana NamePm Shri Schools Yojana
BenefitsFor Student
Yojana Announced5 September 2022
Pm Shri Schools Yojana
Details About Pm Shri Yojana

FAQ Related To Pm Shri Schools Yojana

पीएम श्री स्कूल योजना क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा स्कूल को बेहतर करना इस योजना का मुख्य उपदेश है|

पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत कहाँ खोले जायेंगे स्कूल ?

हर ब्लाक में एक स्कूल खोलने का प्लान है |

पीएम श्री स्कूल योजना कब लांच हुई ?

5 सितम्बर 202

पीएम श्री स्कूल योजना में कितने स्कूल बनाये जायेंगे ?

14500

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *