Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani | Maa Tutla Bhawani Mahotsav 2022
Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani – जैसा कि आप सभी को बता दें की मां तुतला भवानी महोत्सव (Tutla Bhawani Mohatsav) के शुभ अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कलाकार पवन सिंह का हुआ आगमन बीती रात 27 मई 2022 को मां तुतला भवानी परिसर में हुआ पवन सिंह का भव्य स्टेज प्रोग्राम तुतला भवानी महोत्सव (Tutla Bhawani Pawan Singh Stage Show)में पवन सिंह सहित पहुंचे कई बड़े बड़े भोजपुरी दिग्गज कलाकार,अपने मधुर स्वर से किया माता रानी का दरबार गुलज़ार
इस पोस्ट में क्या है?
Pavan Singh Tutla Stage Show
Event | Maa Tutla Mahotsav 2022 |
Show | Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani Mahotsav |
Date And Time | 27 मई 2022 रात्रि 7 बजे |
स्थान | माँ तुतला के परिसर में |
Pawan singh Stage Show Tutla Bhavani,Tutla Bhawani Mohatsav 2022,Tutla Pawan singh programme, पवन सिंह तुतला प्रोग्राम,पवन सिंह स्टेज शो तुतला भवानी

पवन सिंह जैसे ही स्टेज पर आए वैसे ही जनता के बीच डांस कर हुए काफी प्रसन्न और किया जमकर जनता की तारीफ और लगाए मां तुतला भवानी के नारे
Pawan Singh Tutla Bhawani Stage Show
यूट्यूब के प्रसिद्ध चैनल नीरा म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा पवन सिंह का स्टेज शो रिकॉर्ड कर उनके चैनल पर चढ़ाया गया है इस वीडियो पर क्लिक कर के आप आसानी से पवन सिंह पुतला भवानी स्टेज प्रोग्राम(Pawan Singh Tutla Bhawani Stage Program) देख सकते हैं।
हिट रहा पवन सिंह का माँ तुतला भवानी शो
पवन सिंह मा तुतला भवानी महोत्सव में कुछ ही मिनट गाना गए लेकिन अपने स्वर से उसी 15 मिनट में जलवा बिखेर दिया, दूर दूर से चलकर आए श्रद्धालुओं को पवन सिंह ने किया अपने गानों से मनोरंजन
तुतला भवानी महोत्सव 2022 में आए बड़े कलाकार के नामों की सूची
- पवन सिंह
- स्मृति सिन्हा
- अनुपमा यादव
- निशा उपाध्याय
- आर्यन बाबू
- इत्यादि कई भोजपुरी के बड़े कलाकार शामिल हुए थे
अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्टेज पर बहुत कम समय तक रहे पवन सिंह
मां तुतला भवानी महोत्सव की शुरुआत लगभग 9:00 बजे हुई जिसमें पवन सिंह 10:00 से 10:30 के बीच में स्टेज पर आए उसके बाद 3 गाना भी अच्छे से नहीं जा पाए और भीड़ अनियंत्रित हो गए लाखों की संख्या में आ गए थे पवन सिंह के फैन, मुश्किल से 20 से 25 मिनट ताकि स्टेज पर रहे होंगे पवन सिंह
इससे पहले आ चुके हैं भोजपुरी के कई बड़े सितारे
आज से पहले यानी साल 2019 क्योंकि साल 2020 और 21 में कोरोना महामारी के चलते आयोजित नहीं हो पाया था तुतला भवानी महोत्सव जैसा कि आपको बता दें कि साल 2018 में भोजपुरी के जाने माने सुप्रसिद्ध कलाकार खेसारी लाल यादव तुतला भवानी महोत्सव में शामिल हुए थे उसके बाद साल 2019 में भोजपुरी के नामचीन कलाकार अंकुश राजा आए थे।