Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani

Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani | Maa Tutla Bhawani Mahotsav 2022

Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani – जैसा कि आप सभी को बता दें की मां तुतला भवानी महोत्सव (Tutla Bhawani Mohatsav) के शुभ अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कलाकार पवन सिंह का हुआ आगमन बीती रात 27 मई 2022 को मां तुतला भवानी परिसर में हुआ पवन सिंह का भव्य स्टेज प्रोग्राम तुतला भवानी महोत्सव (Tutla Bhawani Pawan Singh Stage Show)में पवन सिंह सहित पहुंचे कई बड़े बड़े भोजपुरी दिग्गज कलाकार,अपने मधुर स्वर से किया माता रानी का दरबार गुलज़ार

Pavan Singh Tutla Stage Show

EventMaa Tutla Mahotsav 2022
ShowPawan Singh Stage Show Tutla Bhawani Mahotsav
Date And Time27 मई 2022 रात्रि 7 बजे
स्थानमाँ तुतला के परिसर में

Pawan singh Stage Show Tutla Bhavani,Tutla Bhawani Mohatsav 2022,Tutla Pawan singh programme, पवन सिंह तुतला प्रोग्राम,पवन सिंह स्टेज शो तुतला भवानी

Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani | Maa Tutla Bhawani Mahotsav 2022

पवन सिंह जैसे ही स्टेज पर आए वैसे ही जनता के बीच डांस कर हुए काफी प्रसन्न और किया जमकर जनता की तारीफ और लगाए मां तुतला भवानी के नारे

यह भी पढ़े  Happy Holi Wishes In Bhojpuri

Pawan Singh Tutla Bhawani Stage Show

यूट्यूब के प्रसिद्ध चैनल नीरा म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा पवन सिंह का स्टेज शो रिकॉर्ड कर उनके चैनल पर चढ़ाया गया है इस वीडियो पर क्लिक कर के आप आसानी से पवन सिंह पुतला भवानी स्टेज प्रोग्राम(Pawan Singh Tutla Bhawani Stage Program) देख सकते हैं।

हिट रहा पवन सिंह का माँ तुतला भवानी शो

पवन सिंह मा तुतला भवानी महोत्सव में कुछ ही मिनट गाना गए लेकिन अपने स्वर से उसी 15 मिनट में जलवा बिखेर दिया, दूर दूर से चलकर आए श्रद्धालुओं को पवन सिंह ने किया अपने गानों से मनोरंजन

तुतला भवानी महोत्सव 2022 में आए बड़े कलाकार के नामों की सूची

  • पवन सिंह
  • स्मृति सिन्हा
  • अनुपमा यादव
  • निशा उपाध्याय
  • आर्यन बाबू
  • इत्यादि कई भोजपुरी के बड़े कलाकार शामिल हुए थे

अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्टेज पर बहुत कम समय तक रहे पवन सिंह

मां तुतला भवानी महोत्सव की शुरुआत लगभग 9:00 बजे हुई जिसमें पवन सिंह 10:00 से 10:30 के बीच में स्टेज पर आए उसके बाद 3 गाना भी अच्छे से नहीं जा पाए और भीड़ अनियंत्रित हो गए लाखों की संख्या में आ गए थे पवन सिंह के फैन, मुश्किल से 20 से 25 मिनट ताकि स्टेज पर रहे होंगे पवन सिंह

इससे पहले आ चुके हैं भोजपुरी के कई बड़े सितारे

आज से पहले यानी साल 2019 क्योंकि साल 2020 और 21 में कोरोना महामारी के चलते आयोजित नहीं हो पाया था तुतला भवानी महोत्सव जैसा कि आपको बता दें कि साल 2018 में भोजपुरी के जाने माने सुप्रसिद्ध कलाकार खेसारी लाल यादव तुतला भवानी महोत्सव में शामिल हुए थे उसके बाद साल 2019 में भोजपुरी के नामचीन कलाकार अंकुश राजा आए थे।

यह भी पढ़े  Free Fire Account Unban Kaise Kare 2022 में | How to Unban Free Fire Account

FAQ Related Pawan Singh Stage Show Tutla Bhawani

Qno1- पवन सिंह तुतला भवानी स्टेज प्रोग्राम कैसे देखें

Ans- इस लेख के अंदर पवन सिंह का तुतला भवानी प्रोग्राम का वीडियो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक कर आप प्रोग्राम देख सकते हैं|

Qno2- पवन सिंह तुतला कब आया था?

Ans- पवन सिंह पुतला 27 मई 2022 को मां तुतला भवानी के शुभ अवसर पर आए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *