सासाराम में लगी 213 सीसीटीवी कैमरा में 135 पड़ी है बंद, कैमरा लगे अभी 6 महीना भी नहीं हुआ है
सासाराम में 2.30 करोड़ की लागत से शहर में लगी 213 सीसीटीवी में 135 बंद, सासाराम नगर निगम का एक बहुत बड़ा लापरवाही सामने देखने को मिल रहा है जनता की सेवा तथा सुरक्षा के लिए लगाएं सासाराम के प्रत्येक महत्वपूर्ण चौक चौराहे के पास लगी सीसी टीवी कैमरा बंद पड़ा देख रहा है ऐसे में कैसे होगी सुरक्षा, बता देगी साल 2022 के मार्च के महीने में लगा है कैमरा और अभी इसके लगे 6 महीने भी अच्छे से नहीं हुए हैं और यह खराब होने भी चालू हो गया|

213 कैमरा में 7 कैमरा अग्नीपथ हिंसा विरोध जिसमें पूरा सासाराम शहर दहल गया था उसने उन कमरों पर क्षति पहुंची है और बाकी कुछ कैमरे विभागीय उदासीनता के हत्थे चढ़ गया और खराब हो चुके हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि 65 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरा कब तक ठीक होगा या दूसरा लगेगा ऐसे में सुरक्षा को लेकर काफी परेशानी बढ़ सकती है|
सासाराम नगर निगम क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों से लेकर गली मोहल्लों में इसी वर्ष 17 मार्च को लगाई गई थी| और अभी को लगे 6 महीने भी नहीं हुए और कैमरा काम ही नहीं कर रहे हैं ऐसे में कैसे होगी पब्लिक की सेवा और यदि कल के दिनों में सासाराम शहर में कुछ घटना घटित हो जाती है तो इसके जिम्मेवार कौन होंगे?