Ranchi express ara to ranchi

अब छपरा से चलेगी रांची एक्सप्रेस, पहले डेहरी फिर सासाराम उसके बाद आरा से अब खुलेगी यह ट्रेन

रोहतास के लोगों को मिलेगी छपरा जाने की सुविधा
रोहतासवासियों को जल्द ही रेलवे की ओर से अच्छी खबर मिलेगी। अब आरा-सासाराम-रांची, आरा-रांची एक्सप्रेस के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-18639 अप/18640 डाउन ट्रेन जल्द ही छपरा पहुंचेगी. इस आशय का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड की उच्च स्तरीय टाइम टेबल कमेटी को भेजा गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बोर्ड से इस ट्रेन को छपरा स्टेशन तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।

बोर्ड वर्ष 2022-23 के लिए सभी रेलवे जोन द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर तेजी से निर्णय ले रहा है। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड जल्द ही मंजूरी देने जा रहा है, इसकी सूचना जल्द ही जोन मुख्यालय को भेजे जाने की उम्मीद है. इस संबंध में रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जोन से कई नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव था. सबसे अहम प्रस्ताव आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को छपरा तक चलाने का दिया गया है.

जानकारी के अनुसार आरा-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को रात 9:05 बजे रांची से रवाना होती है और अगले दिन रविवार को सुबह 7.55 बजे आरा पहुंचती है. रविवार को फिर यह ट्रेन दिन में 10 बजे आरा से सासाराम-रांची के लिए रवाना होती है|

जैसा की आप सबको बता देती रांची एक्सप्रेस का सबसे पहले परिचालन डेहरी ऑन सोन से होता था लेकिन बड़े-बड़े नेताओं के प्रयास के बाद उस ट्रेन का परिचालन सासाराम से होने लगा था और अब जनता को अधिक सुविधा हो इसीलिए इसका परिचय पन आरा से होने वाला है|

यह भी पढ़े  माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल के अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष, उप सचिव पद के लिए नामांकन पूरा,रविवार को होगा मतदान

लोगों को होगी काफी सुविधा

रांची एक्सप्रेस का आरा से परिचालन होने पर लोगों को अत्यधिक फायदा होगा आरा के लोगों को इससे काफी समय बचेगा जो भी काम आरा के लोगों को रांची से होगा वह आसानी से अब कर सकेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *