Neet counselling kaise kare

{पूरी जानकारी} नीट का काउंसलिंग कैसे करे | Neet counselling kaise kare

Neet counselling kaise hoti hai,neet counselling 2022,neet counselling date,neet counselling kaise karte hai,neet counselling karne ke liya kya kare

Neet counselling kaise kare-दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए लेख में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं नीट की काउंसलिंग के बारे में नीट की काउंसलिंग कैसे होती है कब इसकी मेरिट लिस्ट आएगी कौन कौन आवेदन कर सकता है इन सब से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी

Neet क्या है?

नीट एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा जो की विद्यार्थी कक्षा बारहवीं के बाद जो बायोलॉजी सब्जेक्ट ते पड़े होते हैं वह इतने आवेदन कर पाते हैं और इस एग्जाम की मदद से उनको आगे की मेडिकल पढ़ाई करने के लिए कॉलेज एलॉट किया जाता है।

नीट काउंसलिंग 2022 मेडिकल काउंसलिंग कमिटी राष्ट्रीय पात्रता शाह प्रवेश परीक्षा जिसके द्वारा विद्यार्थी नीट की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं वह इसलिए के नीचे एक लिंक दिया गया उस पर क्लिक कर आसानी से ले सकते हैं|

Neet Counselling 2022

CounsellingNeet
ResultAnnounced On 8 Sep
Seat AllotmentUpdate Soon

एनसीसी की नीट काउंसलिंग 2022 के आधार पर सरकारी कॉलेजों में 15% अखिल भारती कोटा सीट के आधार पर विभिन्न नर्सिंग कार्यक्रम में एडमिशन मिलेगा नीट का काउंसलिंग कुल 4 राउंड में विभाजित किया गया है छात्रों के द्वारा उनके आए हुए नंबर के आधार पर होगा एलॉटमेंट

यह भी पढ़े  Indian Army Viral Video: भारतीय सेना का बॉर्डर पर जलवा,चीनी सैनिको को चटाया धुल

जो भी नीट के काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले पंजीयन कर आवेदन करना होगा और उसमें अपना मन पसंदीदा कॉलेज अपने आए मार्क्स के आधार पर जो अनुमानित हो कि यह कॉलेज मुझे मिल जाएगा उसे भरके सबमिट करना होगा उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कॉलेज के आधार पर आएगा एलॉटमेंट लेटर यह आपके रैंक के हिसाब से एलॉट किया जाएगा कॉलेज

भारत देश में कुल 91415 एमबीबीएस कॉलेज वहीं 24949 बीडीएस कॉलेज और 52722 आयुष आयुर्वेदा वही 525 बीपी एससी एवं 8 सीटों पर कर्मानुसार 542 और 313 मेडिकल और डिटेल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट एकमात्र परीक्षा है जिसको आप देकर आसानी से इन कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं आपकी आए थे मार्क्स के आधार पर नीत के रिजल्ट में एक रैंक कार्ड मिलता है वह ऑल ओवर इंडिया रैंक कार्ड होता है उसी के आधार पर कॉलेज का कटऑफ निर्धारित किया जाता है आपके आए गए मार्क्स अगर कट ऑफ मार्क्स से मिलते जुलते हैं तब आपको आसानी से वह कॉलेज मिल जाएगा जिसके आप के योग्य है।

Neet counselling kaise kare
Neet counselling

नीट काउंसलिंग प्रक्रिया(Neet Counselling Process 2022)

यदि आप मेडिकल स्टूडेंट है और नीट परीक्षा में इंटरेस्टेड है तो इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया आपको जानना बेहद जरूरी है।

  • यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल साइट पर आकर रजिस्ट्रेशन पेज पर आना होगा
  • उसके बाद आपको अपने पर्सनल डिटेल को भरने होंगे और आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो आधार कार्ड सिगनेचर इत्यादि मांगे जाएंगे उसको फील करके आगे बढ़े।
  • यह सब कर लेने के बाद आपको एग्जाम सेंटर का चयन करना होगा जो भी आपके घर से नजदीकी एग्जाम सेंटर हो उसे आप कर्मानुसार भर के आगे बढ़े।
  • फिर उसके बाद आपको सबमिट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करो अपने फॉर्म को सबमिट कर दे
  • अब आपका फार्म सफलतापूर्वक भरा जाएगा।
  • इसके बाद नीट के द्वारा एडमिट कार्ड निकाली जाएगी यह प्रक्रिया लगभग फॉर्म भरने के 1 महीना बाद होता है।
  • एडमिट कार्ड में दिए गए एग्जाम सेंटर के पास पहुंच कर आपको एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।
  • टेस्ट में आए नंबर के अनुसार आपको एक ऑल इंडिया रैंक मिलती है जिसकी मदद से आप अपना एडमिशन करा पाएंगे।
  • उसी रैंक के माध्यम से काउंसलिंग स्टार्ट होती है।
  • काउंसलिंग में कुल चार राउंड होते हैं।
  • आपके आएगा रैंक के आधार पर आपको कॉलेज का चयन करना होता है आप जो भी कॉलेज चयन करेंगे यदि आपका रैंक उस कॉलेज के कटक के अनुसार होगा तो आपका एडमिशन आसानी से उस कॉलेज में हो जाएगा।
यह भी पढ़े  Rahul Gandhi Viral Video Download

Important Document For Neet Counselling

यदि आप नीट पर प्रवेश परीक्षा में काउंसलिंग करा रहे हैं तो आपके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है आप एक एक कर कर इसका मिलान कर सकते हैं|

  • नेट रिजल्ट( मार्कशीट)
  • नीट एप्लीकेशन फॉर्म( जो आवेदन करने के बाद आपको मिला होगा)
  • नीट एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र)
  • कक्षा दसवीं और बारहवीं का मार्कशीट
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो जो कि काउंसलिंग के वक्त काम आएंगे
  • एलॉटमेंट लेटर (जिस कॉलेज में आपका काउंसलिंग के बाद दिया गया हो)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मेडिकल प्रमाण पत्र

Faq Related To Neet Counselling Kaise Kare

NEET का काउंसलिंग कब स्टार्ट होगा ?

28 सितम्बर

NEET का काउंसलिंग का पैसा वापस होता है ?

हा

NEET का काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

upneet.gov.in पर जाकर

एक कैंडिडेट नीट का एग्जाम कितना बार दे सकता है ?

जितना मन उतना

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *