Manjhar Kund Waterfall
|

Manjhar Kund Waterfall Sasaram | प्रकृति की खूबसूरती को नजदीक से देखना है तो आइये मंझर कुंड जलप्रपात

Manjhar Kund Waterfall Sasaram– रोहतास जिले में एक से बढ़कर एक प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करने वाली जगहे उपस्तिथ है। जहाँ आप अपने परिवार,दोस्त के साथ घुमने जा सकते है और प्रकृति के सुंदरता को निहार सकते हैं बल्कि प्रकृति के संगीत का भी आनंद ले सकते हैं । Sasaram waterfall

WWW.JILAROHTAS.COM

Manjhar Kund Waterfall – मंझर कुंड जलप्रपात बिहार के रोहतास जिले के जिला सासाराम के पास स्थित है। यह जलप्रपात बिहार के बेहतरीन झरनों में से एक है|इसकी खूबसूरती पुरे बिहार में चर्चित है|बरसात के दिनों Manjhar Kund Waterfall मनमोहक नज़ारा देखने को मिलता है,इन्ही दिनों में यहाँ की खूबसूरती निखरती है|Sasaram waterfall

Manjhar Kund Waterfall Sasaram
Manjhar Kund Waterfall
Manjhar Kund
मंझर कुंड जलप्रपात
मंझर कुंड

Manjhar Kund Waterfall Sasaram – कैमूर की पहाड़ियों से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मांझर कुंड पुरे बिहार के प्रमुख व लोकप्रिय जलप्रपात में से एक हैं। पहाड़ से काव नदी की पानी एक धारा बनाकर टेढ़े मेढ़े रास्ते से गुजरते हुए मांझर कुंड के जलप्रपात में इकट्ठा होता है । इसका पानी ऊंचे पर्वत से झरना के रूप में जमीन पर गिरता है । जो कि देखने में काफी सुंदर और आंखों को सुकून पहुंचाने वाला होता है।Sasaram waterfall

Manjhar Kund Waterfall में सबसे जयादा कब भीड़ लगता है?

सावन महीने यानि राखी के समय यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है,यहाँ दूर दूर से पर्यटक वादियों,पहाड़ो और झरना का आनंद लेने पहुचते है |

यह भी पढ़े  Shershah College of Engineering Sasaram - शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज सासाराम

Manjhar Kund Waterfall Sasaram Jane Ka Rasta

How To Reach Manjhar Kund Waterfall Sasaram – आप यहाँ केवल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ही पहुच सकते है।इसके लिए सबसे पहेले आपको सबसे नजदीकी टाउन सासाराम आना होगा | सासाराम शहर से 10 किलोमीटर दूर मांझर कुंड और धुंआ कुंड जलप्रपात तक जाने के लिए ताराचंडी मंदिर के पास से एक सड़क बनी हुई है। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद इसकी स्थिति बहुत दयनीय है। सरकार को ऐसे पर्यटन स्थलों पर ध्यान देना चाहिए और वहाँ तक जाने के लिए पक्की सड़क का प्रबंध करना चाहिए ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत नही हो । आप चार पहिया वाहन या बाइक से सुबह जाकर शाम तक लौट सकते हैं।

How To Reach Manjhar Kund Waterfall Sasaram 

Sasaram Me Ghumne Wala Jagah

Pilot Baba Ashramअधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Tarachandi Mandirअधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Sher Shah Suri Ka Maqbaraअधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

Manjhar Kund Waterfall Sasaram आने में अगर किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट कर सकते है जिला रोहतास टीम से जितना हो पायेगा उतना मदद करेंगे |

मंझर कुंड जलप्रपात (टीम जिला रोहतास )

Similar Posts

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *