manish kashyap shocking to meetr saloni

सलोनी के गांव आकर मनीष कश्यप हुए हैरान, अपनी तरफ से कर दी बड़ी ऐलान

वायरल गर्ल सलोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है उनके नशा वाले गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतना तेजी से वायरल हुआ कि उन तक मनीष कश्यप जी पहुंच गए और उनका इंटरव्यू लिया बता दें कि आपसे कुछ दिन पहले सलून ही खूब मनीष कश्यप से मिलने पटना गई हुई थी|

मनीष कश्यप जब सलोनी के स्कूल मध्य विद्यालय पतलू का का जायजा लिया तो वहां स्कूल का मैनेजमेंट देखकर काफी प्रसन्न हुए और अपने तरफ से 5 कंप्यूटर उस स्कूल में लगवाने का किया वादा

मनीष कश्यप ने अपने वीडियो में किया यह एलान बता दें कि मनीष कश्यप है मध्य विद्यालय पतलू का के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार से बात करते हुए कहा कि 26 जनवरी से 14 फरवरी के बीच में मेरे तरफ से 5 कंप्यूटर इस स्कूल को दिए जाएंगे इसी के साथ निवेदन करते हुए प्रधानाध्यापक से मनीष कश्यप ने कहा कि सर आप लाइट की व्यवस्था कीजिए|

manish kashyap shocking to meet saloni

मध्य विद्यालय पतलू का रोहतास जिले का सबसे सुंदर और सबसे आकर्षित स्कूल है इस स्कूल को स्वच्छता अभियान के तहत भारत सरकार के द्वारा सराहा भी गया है इस स्कूल में तमाम तरह के खेल कूद नाच गाना पढ़ाई लिखाई से संबंधित प्रतियोगिता कराई जाती है जिससे बच्चों की टैलेंट की खोज किया जाता है|

सलोनी वायरल कैसे हुई

सलोनी के वायरल करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके प्रधानाध्यापक अनिल सर का रहा है बता दे कि अनिल सर अपने स्कूल के तमाम गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए लोगों तक पहुंचाते रहते हैं वैसे ही मैं एक वीडियो जिसमें सलोनी नशा के ऊपर गाना गा रही थी|

यह भी पढ़े  Teacher Student Wedding Viral Video:42 साल में मास्टर जी को हुआ 20 साल की छात्रा से प्यार

उस वीडियो को अपने फेसबुक पर अपलोड किया और उनके अपलोड करने के तुरंत बाद वह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तभी लाइव सिटीज बिहार का पॉपुलर मीडिया प्लेटफॉर्म उन तक पहुंचा और सलोनी का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया और रातों-रात सलोनी वहीं से वायरल हो गई बता दे कि अभी तक इस वीडियो पर 15 मिलियन से भी अधिक न्यू जा चुके हैं उसके बाद कई मीडिया कर्मी सलोनी से मिलने उनके स्कूल पहुंचे और उनका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *