Mahi Manisha Viral Call Recording | इतना घमंड ठीक नही है-जानिए पूरी सच्चाई
Mahi Manisha call recording, Mahi Manisha Sukesh Mishra viral call recording, Mahi Manisha Sukesh Mishra call recording, call recording Mahi Manisha, Manisha Mahi call recording
Mahi Manisha viral call recording– 10th स्वागत है आज के हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज हमें लेख में बात करने वाले हैं भोजपुरी जगत की दो मशहूर डांसर माही और मनीषा के वायरल कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जो कि भोजपुरी सिंगर शिवेश मिश्रा के साथ की गई बात है|

इस वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में शिवेश मिश्रा किसी प्रोग्राम के बारे में बात कर रहे हैं वह पूरा पैसा दे चुके हैं और माही जो डांसर है वह प्रोग्राम में आने से मना कर रही है|
जब बात आगे बढ़ गई तो शैलेश मिश्रा गुस्सा कर कह दिया कि आप खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में फ्री में जाती हैं तो उसी पर पलट कर माही और मनीषा ने जवाब दिया कि ऐसा कौन कह रहा है यह अफवाह है मैं कहीं भी प्रोग्राम फ्री में नहीं करती वह ₹500000 भी देंगे तो भी मैं नहीं जाऊंगी|
इस तरह की तमाम बातें सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही है लेकिन सच्चाई क्या है आप पूरा ऑडियो वायरल कॉल रिकॉर्डिंग सुन कर आप अपने से अंदाजा लगा सकते हैं|
यह पूरा मामला पैसा गया समय से पैसा ना भेजे जाने पर माही और मनीषा दोनों डांसर शिवेश मिश्रा से अलग तरीके से बात कर रही हैं| शिवेश मिश्रा का दावा है कि वह दिन के 3:00 बजे उनको पूरा पैसा दे चुके हैं तब पर भी वह प्रोग्राम करने के लिए तैयार नहीं हो रही है|
इसे शिवेश मिश्रा ने कहा कि जब अगला पार्टी पैसा देगा तभी मैं आपको पैसा दूंगा तो उस पर माही मनीषा बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा नहीं है मुझे पहले पैसा चाहिए होता है तब मैं कहीं पर प्रोग्राम करती हूं|
शिवेश मिश्रा का माही मनीषा पर आरोप
शिवेश मिश्रा ने वायरल कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान एक खुलासा किया जिसमें शिवेश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पैसा लेकर कहीं जाने वाले आप दोनों को छोड़कर और कोई नहीं है जो भी कलाकार हैं वह पहले अपना प्रोग्राम देते हैं उसके बाद अपने पैसे की डिमांड करते हैं लेकिन ऐसा आप लोग मैं बिल्कुल ही नहीं है आप लोग पहले पैसा लेते हैं उसके बाद कहीं प्रोग्राम देने जाते हैं।
माही मनीषा डांस प्रोग्राम
माही और मनीषा का डांस प्रोग्राम यूट्यूब पर काफी ज्यादा चर्चित होता है लाखों-करोड़ों भी हो जाते हैं इनके डांस वीडियो पर और तमाम भोजपुरी के चर्चित कलाकार जैसे पवन सिंह खेसारी लाल यादव रितेश पांडे अरविंद अकेला कल्लू इन सारे सुपर स्टारों के साथ इनका स्टेज प्रोग्राम हो चुका है जो कि यूट्यूब पर लोग देखकर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हो चुका है।
माही मनीषा कौन है ?
माही और मनीषा आपस की सगी बहन हैं और यह भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप डांसर के रूप में गिनती होता है इनके प्रोग्राम कई बड़े-बड़े जगह हो चुके हैं और कई सुपरस्टार के साथ इनका डांस प्रोग्राम हिट रहा है|
शिवेश मिश्रा कौन है?
शिवेश मिश्रा भोजपुरी जगत का उभरता हुआ गायक है जोकि स्टेज प्रोग्राम में काफी हिट रहे हैं हिना का स्टेज शो यूट्यूब पर काफी चर्चित है और इनके स्टेज शो का काफी डिमांड होता है|
निष्कर्ष( अंतिम शब्द)
जब शिवेश मिश्रा ने माही मनीषा को प्रोग्राम करने के लिए पैसे दिए हैं तो माही मनीषा को प्रोग्राम करने के लिए जाना चाहिए लेकिन इस पर हो रही विवाद में आम तौर पर देखा जाए तो माही मनीषा ही जिम्मेवार हैं क्योंकि जब शिवेश मिश्रा के द्वारा पूरा पैसा दे दिया गया है और प्रोग्राम करने के लिए मना किया जा रहा है तो वहां पर गलत माही और मनीषा ही है|