महीश तीक्षणा का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (CSK IPL) | Maheesh Theekshana Biography In Hindi
Maheesh Theekshana Biography In Hindi – Morawakage Maheesh Theekshana का जन्म 1 अगस्त 2000 को श्रीलंका कि कोलंबो में हुआ इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2021 के सितंबर महीने में श्रीलंका की ओर से अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला और दिन प्रतिदिन शानदार प्रदर्शन होने के कारण उन्हें श्रीलंका टीम के वनडे और T20 फॉर्मेट में इनको प्लेइंग इलेवन फिक्स हो गया।
बाल काटने वाले नाई का बीटा खेल रहा है आईपीएल(पूरा खबर पढ़े) CLICK KERE
इस पोस्ट में क्या है?
Maheesh Theekshana Biography

कुलदीप सेन की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Kuldeep Sen)
नाम (Name) | महीश तीक्षणा |
जन्म तारीख(Date of birth) | 1 August 2000 |
जन्म स्थान(Place) | कोलोंबो (श्रीलंका) |
College | कोलोंबो कॉलेज |
शिक्षा | Graduate |
Religion | Buddhism |
खास दोस्त (Best Friend) | डीजे ब्रावो,दीपक चाहर |
देश | Sri Lankan |
Hobbies | वर्कआउट |
कोच का नाम | अनिल एंथनी |
Batting Style | राईट-हैण्ड बेट्समेन |
Bowling Style | राईट-हैण्ड Madium Fast |
Age | 21 |
मूल भाषा | श्रीलंका भाषा |
Maheesh Theekshana Bowling
महीश तीक्षणा श्रीलंकाई स्पिनर बॉलर हैं लेकिन इनके बॉलिंग करने के अलग अलग अंदाज जैसे लेग स्पिन गुगली कैरम बॉल इनको एक अलग पहचान देती है, अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से करते हैं बल्लेबाजों को परेशान इनके बॉल को पढ़ पाने में बैट्समैन को होती है काफी परेशानी और इनकी सबसे बड़ी ताकत यही है।
7 सितंबर 2001 का स्कोर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच में एक वनडे मैच का आयोजन हुआ जिसमें Maheesh Theekshana का उस मैच में शानदार प्रदर्शन रहा इन्होंने 33 रन देकर चार विकेट साउथ अफ्रीका टीम के झटके और उसी के साथ साथ श्रीलंका उस सीरीज को 2-1 से जीत गया |
महीश तीक्षणा का T20 डेब्यु मैच साल 2021 के सितंबर महीने में खेला जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी महीने में खेला गया था जिस महीने में वनडे सीरी श्रीलंका जीती थी उस T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन होने के कारण Maheesh Theekshana का चयन साल 2021 में आयोजित मेंस वर्ल्ड कप में हो गया
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग टीम की ओर से कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
साल 2022 में आयोजित आईपीएल ऑक्शन में Maheesh Theekshana को चेन्नई सुपर किंग टीम मैनेजमेंट ने 7000000 रुपए देकर अपनी टीम में किया था सामिल शुरुआती कुछ मैचों में यह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन टीम में आने के बाद लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन।
Unknown Facts About Maheesh Theekshana (रोचक तथ्य)
• आज से लगभग दो-तीन साल पहले काफी शरीर से भारी हुआ करते थे Maheesh Theekshana ग्राउंड पर काफी मेहनत और पसीने करने पर अब हो चुके हैं फ़ीट
• अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था 4 विकेट और बटोरी थी खूब सुर्खियां
• अपने डेब्यू मैच पर पहले ही बोल पर ली थी विकेट और किया था शानदार गेंदबाजी
Know More About Maheesh Theekshana
Mukesh Choudhary Bowling Speed | 90-100 Km Per Hour |
Mukesh Choudhary Height | 5.6Inch (Appprox) |
Mukesh Choudhary Rajasthan Royals | Sold 70 Lakh To CSK In IPL 2022 |
Mukesh Choudhary Instagram | maheesh_theekshana |
Mukesh Choudhary Girlfriend | – |