Maa Tutla Bhawani Mandir से जुड़ी जानकारी,जिसे जानना है आपके लिए बेहद जरूरी
Tutla Bhawani Waterfall : बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित Maa Tutla Bhawani Mandir में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है मां तुतला भवानी प्रकृति की गोद में बसा है मां भवानी का परिसर पहाड़ियों से गिरा है माता रानी का परिसर,शारदीय व वासंती नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक लगता है धाम पर मेला,कैमूर की वादियों में बसा है तुतला भवानी जलप्रताप,Tutla Bhawani परिसर का देखभाल तुतला भवानी विकाश सिमिति व वन बिभाग के टीम द्वारा की जाती है,परिसर में कई सारे नियम बनाय गय है जिसपर किमिति कार्य करता है |
माँ तुतला भवानी मंदिर का इतिहास, इस तारीख को हुआ था मंदिर का स्थापना,कुछ जरूरी बातें जो आपको जानना है जरूरी Click Here
इस पोस्ट में क्या है?
Read Also – कशिश वॉटरफॉल Click Here
History Of Tutla Bhawani Temple – तुतला भवानी मंदिर का इतिहास
बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखण्ड स्थित मां तुतलेश्वरी भवानी की प्रतिमा अति प्राचीन है। राजा प्रतापध्वल देव द्वारा लिखवाए गए दो शिलालेख यहां आज भी पहले शिलालेख में 19 अप्रैल 1158 (1254 संवत शनिवासरे) को महिषासुर मर्दिनी अष्टभुजी मां दुर्गा की नयी प्रतिमा स्थापित करने का वर्णन है। दूसरे शिलालेख में राजा की पत्नी सुल्ही, भाई त्रिभुवन धवल देव, पुत्र बिक्रमध्वल देव, साहसध्वल देव तथा पांच पुत्रियों के साथ पूजा अर्चना करने का जिक्र है।

Tutla Bhawani Photo,Maa Tutla Image,Tutla Mata Photo,Tutla Bhawani Waterfall Image,Tutla Bhawani Waterfall
बिहार की मनोरम प्राकृतिक जगह मे से एक है तुतला भवानी वाटरफॉल -Tutla Bhawani Waterfall
ऐसे तो यहाँ हर रोज हजारों की तादाद में श्रधालुयो का भीड़ लगता है लेकिन इस जगह पर बरसात के दिनों में वाटरफॉल को देखने के लिए पर्यटक का जमावड़ा लगा रहता है, यहां की खूबसूरती के चर्चे पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में मशहूर है|पहले मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन था। लेकिन अब पहाड़ी के शिखर पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ को काट कर सड़क बनाई गई है। सड़क से कार, जीप या बाइक से पहाड़ के ऊपर मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। मंदिर के करीब 1 किलोमीटर पहले कार एवं बाइक की पार्किंग की जाती है उसके बाद श्रद्धालुओं को वहां से पैदल मंदिर तक जाने के लिए झुला पुल बनाया गया है , जिसके माध्यम से मातारानी के मंदिर जाने में बहुत ही आसानी हो गयी है | (Tutla Bhawani)मंदिर परिसर के अंदर नर्सरी मौजूद है| जिसमें लगभग 20000 पौधों का किया जाता है निरीक्षण इन पौधों में बरगद, पीपल, नीम, आम, आंवला, गुल्लर, बेल, अमरूद, सागवान, शीशम, सखुआ इत्यादि फलदार, शो प्लांट व औषधीय पौधे शामिल हैं।
तुतला भवानी में अभी झरना गिर रहा है कि नहीं(Tutla Bhawani mein Jharna)
अभी तक तुतला भवानी वाटरफॉल की शुरुआत नहीं हुई है इस वर्षा सप्ताह से राशि कम वर्षा पूरे रोहतास जिला में हुई है जैसे ही बरसात अच्छे से होने लगे तो मां तुतला भवानी का झरना चालू हो जाएगा|
पर्यटक ले रहे है घुड़सवारी का मज़ा
राजगीर के तर्ज पर माँ तुतला भवानी में घुड़सवार, टमटम का व्यवस्था किया जा रहा है जिससे श्रद्धालु घुड़सवारी और टमटम का आनंद ले पाए।

बुजुर्गों एवं बच्चों के लिए चलाया जाता है बैटरी चलित रिक्शा
श्रद्धालुओं की मानें तो तुतला भवानी धाम के रास्ते में पैदल चलने का रोमांच ही अलग होता है सभी गाड़ियों का पार्किंग मंदिर परिसर के बाहर होता है,पाक्रिंग से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर माता रानी का मंदिर अवस्तिथ है,पार्किंग से मदिर के निचे तक के लिए चलाया जाता है बैटरी चलित रिक्शा,पहेले अच्छे सड़क न होने के कारन यहाँ किसी भी प्रकार का वाहन मंदिर के पास नहीं आता था लेकिन कमिटी से सदस्य व मजदूरो के मदद से फ़िलहाल में बना है इक कच्ची सड़क जिसपर सिर्फ कमिटी द्वारा बैटरी चालित रिक्सा चलाया जाता है|
तुतला भवानी मंदिर को अकर्शक बनता है यहाँ का झूला पूल | Tutla Bhawani Jhula Pul
पहले तुतला नदी में कटीले व नुकीले पत्थर से पर्यटकों को चोटिल होने का डर बना रहता है,जब की अब फुट ब्रिज बन जाने से श्रद्धालुओं को मंदिर जाने तक काफी आसानी होती है,फ़िलहाल यह झुला पूल आकर्सन का केंद बना हुआ है,लोग इस पूल को देखने बिहार ही नहीं कई अन्य राज्य के भी सैलानी आते रहते है, झुला पथ के निर्माण से Tutla Bhawani Waterfall इको टूरिज्म स्पॉट के केंद से हुआ है विकसित |
Tutla Bhawani waterfall photos

Tutla Bhawani Photo,Tuta bhawani ka photo,tutla jharna photo,tuta bhawani

Way to go Tutla Bhawani Waterfall – तुतला भवानी जाने का रास्ता
ट्रैन से कैसे पहुँचे Tutla Bhawani Waterfall
Dehri On Sone To Tutla Bhawani – Tutla Bhawani के नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन है जो कि मुगल सराय-गया रेल मार्ग पर स्थित है।वनारस,प्रयाजराज,पटना,गया,रांची से आने वाले लोकल ट्रेनों का यहां रुकने का केंद्र है, डेहरी-ऑन-सोन से Tutla Bhawani Waterfall की दूरी लगभग (22 किलोमीटर) है, ट्रेन से उतरने के बाद तिलौथु के लिए बस व ऑटो-रिक्सा आसानी से मिल जाती है।
रोडवे से कैसे पहुँचे Tutla Bhawani Waterfall
नेशनल हाईवे 2 जो कि दिल्ली,उत्तर प्रदेश,बिहार को जोड़ता है,डेहरी-ऑन-सोन से नौहट्टा याधुनाथपुर(नेशनल हाईवे 2C) के लिए एक सड़क जाती है,पहेले आपको डेहरी स्टैंड से तिलौथु या रामडीहरा के लिए बस या ऑटो रिक्सा बुक करना होगा,क्युकि जो रास्ता मुख्य मार्ग से कटकर गाँव होते तुतला जाती है उस रस्ते में परिवाहन का अभी अच्छे से सुविधा नहीं है,मुख्य मार्ग से तुतला भवानी जाने के दो रस्ते है पहेला तिलौथु से दूसरा रामडीहरा स्टेशन से….
1.तिलौथु से तुतला भवानी जाने का रास्ता ( Tilouthu To Tutla Bhawnai )
तिलौथु बाज़ार के ठीक बहार तुतुही पुल से दाहिनी ओर एक रास्ता जाता है,जिसके शुरुआत में ही एक तुतला भवानी प्रयटक स्थल का गेट लगा है,उसी रस्ते से सीधे रखियान,चटनी व रेडिया गाँव होते सड़क के आखिरी छोर माँ तुतला भवानी परिसर के पास ही खत्म होता है |
2.रामडीहरा स्टेशन से तुतला भवानी जाने का रास्ता ( Ramdihra To Tutla Bhawnai )
तिलौथु से लगभग 5 किलोमीटर दूर है रामडिहरा,रामडिहरा स्टेशन मुख मार्ग से दाहिनी और एक रास्ता जाता है,जो की चुरेसर होते सीधे Tutla Bhawani Waterfall के परिसर के पास खत्म होता है| यह रास्ता सबसे पुँराना रास्ता माना जाता है |
Tutla Bhawani waterfall reviews
तुतला भवानी मंदिर आये पर्यटक की मने यह जगह बहुत ही खुबसूरत है यहाँ की झरने की खूबसूरती जो की चारो तरफ़ पहाड़ो से घिरा हुआ है,वह नज़ारा देखने बनता है |
Maa Tutla Bhawani Waterfall क्लिक करे
Tutla Bhawani Distance From Patna
बिहार की राजधानी पटना से तुतला भवानी की दुरी 162 किलोमीटर है,यदि आप अपने निजी वाहन से सफ़र करते है तो आपको यहाँ तक पहुचने में 4 घंटे तक लग जायेंगे,( Patna to tutla bhawani distance by Road )पटना से तुतला भवानी मंदिर जाने तक का रास्ता बिलकुल ही पक्की है आप आसानी से सफ़र कर सकते है |
Dehri To Tutla Bhawani Distance
डेहरी से तुतला भवानी मंदिर की दुरी लगभग 30 किलोमीटर के करीब है,जो की काफी नजदीक है यहाँ का मुख्य बाज़ार डेहरी ऑन सोन को ही बोला जाता है,क्युकी( Tutla Bhawani Near Railway Station ) तुतला भवानी का नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी स्टेशन ही है |
Bhabua To Tutla Bhawani Distance
भभुआ से तुतला भवानी की दुरी 90 किलोमीटर है,यदि आप अपने निजी वाहन से सफ़र करते है तो आपको यहाँ तक पहुचने में 2 घंटे 30 मिनट तक लग जायेंगे,भभुआ से तुतला भवानी मंदिर जाने तक का रास्ता बिलकुल ही पक्की है आप आसानी से सफ़र कर सकते है |
Varanasi To Tutla Bhawani Distance
बनारस से तुतला भवानी की दुरी 154 किलोमीटर है,यदि आप अपने निजी वाहन से सफ़र करते है तो आपको यहाँ तक पहुचने में 3 घंटे 30 मिनट तक लग जायेंगे,भभुआ से तुतला भवानी मंदिर जाने तक का रास्ता बिलकुल ही पक्की है आप आसानी से सफ़र कर सकते है |
Ara To Tutla Bhawani Distance
आरा से तुतला भवानी की दुरी 123 किलोमीटर है,यदि आप अपने निजी वाहन से सफ़र करते है तो आपको यहाँ तक पहुचने में 4 घंटे तक लग जायेंगे,आरा से तुतला भवानी मंदिर जाने तक का रास्ता बिलकुल ही पक्की है आप आसानी से सफ़र कर सकते है |
Gaya To Tutla Bhawani Distance
गया से तुतला भवानी की दुरी 136 किलोमीटर है,यदि आप अपने निजी वाहन से सफ़र करते है तो आपको यहाँ तक पहुचने में 4 घंटे तक लग जायेंगे, गया से तुतला भवानी मंदिर जाने तक का रास्ता बिलकुल ही पक्की है आप आसानी से सफ़र कर सकते है |
Tutla Bhawani Mahotsav 2022
तुतला भवानी महोत्सव की तयारी शुरू हो चुकी है,27 मई को आयोजन होने वाला है महोत्सव भोजपुरी जगत के जाने माने पॉवर स्टार पवन सिंह का होने जा रहा है आगमन Pawan Singh Tutla Bhawani Mohotsav

2 Comments