Lawrence Bisnoi Biography In Hindi | सिधु मूसेवाला को मारने वाला लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
Lawrence Bisnoi Biography In Hindi – मशहूर पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या कर दी गई है और हत्या करने वाले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा है इस लेख के माध्यम से हम लॉरेंस बिश्नोई के जीवन के बारे में जानेंगे
Lawrence Bisnoi wiki,Lawrence Bisnoi Biography, Who is Lawrence Bisnoi,Lawrence Bisnoi Siddu Moosewala
Lawrence Bisnoi Biography

Goldy Brar Biography Click Here
Who is Lawrence Bisnoi
लॉरेंस बिश्नोई क्राइम की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है इनके खिलाफ भारत में 100 से भी अधिक केस दर्ज हैं, लॉरेंस बिश्नोई पहले स्टूडेंट लीडर हुआ करते थे और कॉलेज की तमाम गतिविधियां में अपना योगदान देते थे लेकिन जैसे जैसे दिन बीतता गया वैसे वैसे हो अपराधी का रूप लेते हैं और वह काफी हिंसक हो गया, इनके द्वारा किए गए क्राइम के चलते इनको कई बार जेल भी हुआ|
Lawrence Bisnoi Early Life
बिश्नोई एक अच्छे परिवार से आते हैं इनके पिताजी पंजाब पुलिस में इन्होंने पंजाब के चंडीगढ़ से ही अपने शुरुआती पढ़ाई तथा ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है, शुरुआत में इन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ एडमिशन लिया और इन्हें खेल के प्रति काफी उत्सुकता रहती थी इन्होंने स्टेट लेबल रनिंग कंपटीशन जो कि डीएवी कॉलेज के तरफ से खेल कर अपने नाम किया है।
Goldy Brar Lawrence Bishnoi ( सिद्धू मूसे वाला के मौत के पीछे हैं यह दो चेहरे)
गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई एक ही गैंग के है दोनों ने अपने-अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सिद्दू मूसे वाला को मारने की जानकारी दी है लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा राम राम भाई सबको आज जो सिद्दू मूसे वाला का कत्ल हुआ है उसके लिए मारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है आज लोग हमें जो कहे लेकिन इससे हमारा भाई विक्की मुड्डूखेड़ा(Vicky Muddukheda) की हत्या में मदद की थी।
Who is Vicky Muddukheda(कौन है विक्की मुड्डूखेडा)
विक्की मुड्डूखेडा गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है इन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आज हमारे भाई विक्की मुड्डूखेडा का मौत का बदला ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिद्दू मूसे वाला के मैनेजर ने की थी विक्की मुड्डूखेडा की हत्या उसके बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई उनके मैनेजर के पीछे पड़ गए थे लेकिन सिद्धू मुझसे वाला के मदद से मैनेजर भारत छोड़ कोई और देश चला गया था तब से गोल्डी बरार और बिश्नोई ने सिधु मुसेवाला को मारने की ठान ली थी और जैसे ही 1 दिन पहले सरकार के द्वारा उनकी सिक्योरिटी हटाई गई वैसे ही ले ली जान
कुछ दिन पहले सिद्धू मूसे वाला को आया था धमकी भरा कॉल
बीते 3 से 4 दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डन बाजार में जयपुर से किया था कौन-कौन और कहा था कि “तुम बहुत गलत किए हो फिर सिद्धू मूसे वाला का जवाब आया था मुझे किसी की परवाह नहीं तुम जो कर सकते हो कर लो मेरा भी हथियार हमेशा लोड रहता है” और दोनों के बीच में हुआ था काफी अनबन
एक दिन पहले ही हटी थी सिद्धूमूसेवाला की सिक्योरिटी
सिद्दू मूसे वाला के मौत के एक दिन पहले पंजाब सरकार के द्वारा हटाई गई थी उनकी सिक्योरिटी अब इसके पीछे कौन है क्या वजह है इसकी खुलासा बाद में होगी लेकिन दुश्मनों ने इसका फायदा जोरदार उठाया पहले मूसे वाला को सरकार की तरफ से 8 गनर दिया गया था उसके बाद 1 दिन पहले यह लोगों को हटा दिया गया था और जो शेष उनके पास दो गनर थे और मौके पर उन्हें भेज सिद्दू मूसे वाला ने अपने साथ आने से मना कर दिया था और महिंद्रा थार गाड़ी से 4:00 बजे के करीब अकेले कहीं निकल पढ़े थे और उनका पीछा करते-करते अपराधी दो गाड़ी से आए और उनकी कत्ल कर दी
सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi
Lawrence Bishnoi Photo
