kuldeep sen biography in hindi

कुलदीप सेन का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Rajasthan Royals IPL)| Kuldeep Sen Biography In Hindi

Kuldeep Sen Biography In Hindi -कुलदीप सेन भारतीय क्रिकेट का ऐसा सितारा जिसके बारे में आज पूरा भारत ही नहीं पूरा विश्व जाना चाहता है कि कौन है कुलदीप सेन ? कुलदीप सेन Ipl 2022 में Rajasthan Royals की टीम का हिस्सा है और इस साल इन्हें राजस्थान रॉयल(kuldeep sen rajasthan royals)के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और उन्होंने अभी तक हुए मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन दिया है| कुलदीप सेन का जन्म 22 अक्टूबर 1996 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ महक 24 साल की उम्र में इन्होंने आईपीएल का पहला मैच खेला इनका बल्लेबाजी करने का स्टाइल दाहिने हाथ से है और दाहिने हाथ से ही मीडियम फास्ट बॉल करते हैं अभी तक कुलदीप सेन ने मध्य प्रदेश टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी और शायद मुस्ताक अली ट्रॉफी के मैच खेले हैं और साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं। Kuldeep Sen Cricketer Biography , Kuldeep Sen Rajasthan Royals , Kuldeep Sen Rajasthan

क्रिकेट खेल कर बाप का अधूरा सपना बेटा कर रहा है पूरा पूरा खबर के लिए क्लिक करे

इस पोस्ट में क्या है?

Kuldeep Sen Biography

बिहार का आकाश दीप का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (RCB IPL) Click Here

यह भी पढ़े  आकाश दीप का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (RCB IPL)| Akash Deep Biography In Hindi

कुलदीप सेन की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Kuldeep Sen)

नाम (Name)कुलदीप सेन
जन्म तारीख(Date of birth)22 अक्टूबर 1996
जन्म स्थान(Place)हरिहरपुर (रेवा ), M.P
Collegeहरिहरपुर कॉलेज
शिक्षाGraduate
Religionहिन्दू
खास दोस्त (Best Friend)प्रसिद्ध कृष्णा
देशभारतीय
Hobbiesवर्कआउट
कोच का नामअनिल एंथनी
Batting Styleराईट-हैण्ड बेट्समेन
Bowling Styleराईट-हैण्ड Madium Fast
Age25
मूल भाषाहिंदी
Kuldeep Sen Inswing Outswing Bowling

कुलदीप सेन की शुरूआती कारिएर (Kuldeep Sen Career)

कुलदीप सेन का शुरुआती जीवन बहुत ही कठिनाई से गुजरा है, कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रेवा गांव के बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं इनके पिता जी एक आम इंसान है जो कि बाल काटने का व्यापार करते हैं इन्हें आम शब्द में नाई भी कह सकते हैं|

Kuldeep Sen Biography In Hindi – कुलदीप सेन ने 1 नवंबर 2018 को मध्य प्रदेश की टीम की ओर से साल दो हजार अट्ठारह उन्नीस रणजी ट्रॉफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया उसके बाद 21 नवंबर 2018 को उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया यह मैच पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला गया था। उसके बाद इन्होंने 24 फरवरी 2019 को मध्य प्रदेश टीम की ओर से सैयद मुश्ताक अली में T20 में डेब्यू किया|

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे कुलदीप सेन का करियर ( Kuldeep Sen IPL career )

T20 में शानदार प्रदर्शन होने के बाद फरवरी 2022 में आईपीएल ऑक्शन में कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स की टीम में 2000000 के बेस प्राइस पर खरीद लिया गया।

Karnataka Cricket Kuldeep Sen

शुरुआत में क्रिकेट को लेकर कुलदीप घरवालो की नही मिली सपोर्ट

कुलदीप सेन के पिता ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस मीडिया से कहा ” यह एक सपने के सच होने जैसा है स्कूल के दिनों में कुलदीप कौन है काफी डांट और मार देता था ताकि वह क्रिकेट से दूर रहें और अपना कैरियर को लेकर सीरियस हो” लेकिन कुलदीप के क्रिकेट के प्रति जुनून ने आज कुछ ऐसा कर दिखाया कि पिता भावुक होकर रो पड़े और कहा कुलदीप ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया क्रिकेट को लेकर जब उनके पिताजी जब भी उसे मारते हो डरते थे तो कुलदीप का कहना यही था कि यह मेरा जुनून और सपना है। क्रिकेट के जरिए एक मामूली छोटा सा परिवार आज इतना नाम काम आएगा यह मैंने सोचा नहीं था कुलदीप ने पूरे परिवार का भाग्य ही बदल डाला।

यह भी पढ़े  Arshad Nadeem Biography In Hindi कॉमनवेल्थ गेम में 90.18 मीटर का जैवलिन थ्रो, पाकिस्तान के नाम पहला गोल्ड मेडल

कुलदीप की गरीबी देखकर एकेडमी ने की थी फीस माफ

कुलदीप सैनी कुल 5 भाई हैं जिसमें वह तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने आज से लगभग 10 साल पहले साल 2021 21 में वृद्ध क्रिकेट एकेडमी के लिए खेलना शुरू किया था उनके कोच अनिल एंथनी ने एक रिपोर्ट में बताया कि ” क्लब में बाकी क्रिकेटर की तरह कुलदीप भी सामान्य बैकग्राउंड से आता था लेकिन क्रिकेट को लेकर कुलदीप सेन के अलग ही आकर्षण और जागरूकता थे इसी को लेकर पूरे कमेटी का इस पर ध्यान हमेशा बना रहता था उसके समर्पण और हार्ड वर्क के चलते इसके सी भी माफ कर दी और इनके लिए शुरुआत में क्रिकेट गिफ्ट तोहफे के रूप में दिया गया था।

Kuldeep Sen Bowling (कुलदीप सेन का बोलिंग)

मध्य प्रदेश के कुलदीप ट्रेन आमतौर पर 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग(Kuldeep Sen bowling speed) करते हैं साथ में वह गेंद को इन स्विंग और आउटस्विंग दोनों करते हैं यह क्रिकेट और अपने बॉलिंग के प्रति काफी एक्टिवा सीट रहते हैं हमेशा फील्ड पर प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाते रहते हैं।

कुलदीप सेन का क्रिकेट करियर (Kuldeep Sen Cricket Carrier)

  • कुलदीप सिंह ने अपने शुरुआती क्रिकेट मध्य प्रदेश के रेवा गांव से शुरुआत की
  • कुलदीप सर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत साल 2000 18 में रणजी ट्रॉफी खेलकर किया
  • रणजी ट्रॉफी में पहली बार पंजाब के खिलाफ 5 विकेट लेकर आए थे चर्चा में
  • पूरे रणजी सीजन में आठ मैच में लिए थे 25 विकेट
  • मध्य प्रदेश के रीवा के एक और क्रिकेटर ईश्वर पांडे जोकि आईपीएल खेल चुके हैं उनका साथ कुलदीप सेन को बहुत ज्यादा मिला।
  • साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं आईपीएल
यह भी पढ़े  मुकेश चौधरी का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Csk IPL)| Mukesh Choudhary Biography In Hindi

Know More About Kuldeep Sen

Kuldeep Sen Bowling Speed130-145 Km Per Hour
Kuldeep Sen Height5.9 Inch (Appprox)
Kuldeep Sen Rajasthan RoyalsSold 20 Lakh Base Price To RR In IPL 2022
Kuldeep Sen Instagram150kuldeep 

Faq Related To Kuldeep Sen Biography In Hindi

Qno1:-Kuldeep Sen कहाँ के रहने वाले है?

Answer:-कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर गांव के रहने वाले है|

Qno2:-Kuldeep Sen किस टीम से आईपीएल खेल रहे है(Kuldeep Sen IPL)?

Answer:- कुलदीप सेन आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं।

Qno3:-Kuldeep Sem आईपीएल में कितना में बिके है ?

Answer:-Kuldeep Sem को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने टीम में शामिल किया।

Qno4:-कुलदीप सेम अंडर 19 टीम कब join किया था?

Answer:- कुलदीप सेम अंडर 19 टीम साल 2015 में जॉइन किया था।

Qno5:- कुलदीप सेम कितना के स्पीड में बोलिंग करते है(Kuldeep Sen bowling speed)?

Answer:-कुलदीप सेन 135 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से बॉलिंग करते है।

Qno6:- Kuldeep Sen Instagram

Answer:-Kuldeep Sen Instagram Id 150kuldeep 

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *