khan sir patna wikipedia in hindi,khan sir biography in hindi wikipedia,khan sir biography in hindikhan sir patna wikipedia in hindi,khan sir biography in hindi wikipedia,khan sir biography in hindi

Khan Sir Wikipedia In Hindi

khan sir patna wikipedia in hindi,khan sir biography in hindi wikipedia,khan sir biography in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं आंसर पटना के जीवन के बारे में

खान सर यूट्यूब के जरिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यह ऑनलाइन क्लास कंपटीशन एग्जाम तैयारी कर रहे छात्रों को देते हैं खान सर का पढ़ाने का अंदाज काफी रोचक और सभी शिक्षकों से अलग है यही कारण है कि इन्हें सबसे प्रसिद्ध और अलग पहचान है|

खान सर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाते हैं बता दें कि पटना में इनका ऑफलाइन ट्यूशन भी चलता है इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था इस लेख में आपको Khan Sir Patna Biography के विषय में भी जानकारी दी जाएगी जैसे खान सर का रियल नाम क्या है? खान सर के पिताजी का क्या नाम है ? खान सर की वाइफ व गर्लफ्रेंड ? खान सर हिंदू है या मुस्लिम ?

खान सर पटना के जीवन से जुड़ी तमाम छोटी से बड़ी चीज आपको इस लेख में बताने की कोशिश करेंगे हम

आंसर यूट्यूब चैनल के माध्यम से जनरल कंपटीशन का तैयारी कर रहा है सभी छात्र छात्राओं को कोचिंग प्रदान करने वाले प्रसिद्ध अध्यापक हैं डांसर ऑफलाइन मोड में भी पटना में कोचिंग पढ़ाते हैं इनके ऑफलाइन संस्था में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं इनकी ऑफलाइन कोचिंग में तो कभी-कभी इतनी भीड़ लग जाती है कि छात्रों को खड़े रहकर भी आंसर से शिक्षा प्राप्त करना पड़ता है।

Khan Sir Biography

खान सर पटना बिहार में कोचिंग संस्था चलाकर जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कोचिंग देते हैं इनका जन्म साल 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था वर्तमान में या बिहार के राजधानी पटना में रहते हैं। खान सर के पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके हैं और आंसर की माता हाउसवाइफ है।

यह भी पढ़े  महीश तीक्षणा का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (CSK IPL) | Maheesh Theekshana Biography In Hindi

डांसर के परिवार में एक इनके बड़े भाई भी हैं जो कि सेना में कमांडो के रूप में मौजूदा देश की सेवा कर रहे हैं आंसर बचपन से ही होशियार और काफी तेज विद्यार्थी रहे हैं उन्होंने अपने जिंदगी में पढ़ाई इमानदारी पूर्वक की है| बता दे कि खान सर का सिलेक्शन पहले राउंड में एनडीए के लिए भी हुआ था लेकिन आगे जाकर छठ गया थे।

Khan Sir Real Name

खान सर के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिससे वह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो खान सर का असली नाम जानते होंगे

खान सर का पूरा नाम है फैजल खान इन्हें लोग प्यार से खान सर खान सर कह कर बुलाते हैं। यूट्यूब के माध्यम से शानदार तरीके से पढ़ाने और चैनल के नाम के कारण इन्हें लोग खान सर के नाम से जानते हैं।

Khan Sir father Name

खान सर के पिता का नाम अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इनके पिता प्रोफेशन से एक रिटायर आर्मी ऑफिसर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खान सर के दादा का नाम इकबाल अहमद खान है।

Khan Sir Wife

खान सर का अभी तक शादी नहीं हुआ और ना ही अभी तक कोई इनकी गर्लफ्रेंड या किसी लड़की से अफेयर है यह शुरू से ही अपने काम के प्रति सक्रिय रहे हैं और शादी विवाह से दूर है।

खान सर हिंदू है या मुस्लिम

खान सर मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं समुदाय के मामले में कुछ दिन पहले खान सर विवादों में घिर गए थे लेकिन उसके बाद सब साफ-साफ हो गया और पूरे देश को लगभग पता चल गया कि खान सर किस जाति से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़े  मुकेश चौधरी का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Csk IPL)| Mukesh Choudhary Biography In Hindi

खान सर क्या पढ़ाते हैं

आंसर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को जीके जीएस पढ़ाते हैं। देश दुनिया में चल रहा है तमाम ट्रेंडिंग टॉपिक पर डिस्कस करते हुए उस मुद्दे का निचोड़ और सलाह अपने वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हैं।

Khan Sir Kitna Kamate Hai?

यदि आप खान सर को जानते हैं तो आप में भी एक सवाल उठता होगा कि आखिर यह इतना मेहनत करते हैं तो इनको पैसे कितने मिलते हैं|

कैंसर का सालाना इनकम वह नेटवर्क लगभग ₹20000000 हैं इसमें इनका ऑनलाइन कोचिंग तथा मोबाइल ऐप और यूट्यूब से आए सारे पैसे को मिलाकर यह डाटा तैयार किया गया वहीं इनके महीने के अंदर की बात करें तो लगभग 1 से ₹200000 यह महीना के कमाते हैं|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *