खान सर ने किया सबको भावुक, गरीब विद्यार्थियों की कहानी सुना कर किया सबको हैरान
Khan Sir On Kapil Sharma Show-जब आंसर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो वैसे तो आमतौर पर उस शो मे मजाक चलता रहता है |लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ खान सर गरीब विद्यार्थियों का कहानी बता कर सबको कर दिए भावुक
दरअसल कपिल शर्मा ने जब आंसर से उनके ट्यूशन फीस के बारे में पूछा तो खान सर ने कहा भारत का सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी जिस परीक्षा की तैयारी लगभग ढाई लाख रुपए लेकर अन्य संस्था में परीक्षा की तैयारी कराई जाती है वही हम लोगों ने इसे केवल 75000 लेकर तैयारी करवाने की जिम्मेवारी|
गरीब विद्यार्थी की कहानी
उसके बाद जब आंसर गरीब विद्यार्थियों के बारे में बात करने लगे तो उन्होंने कहा कि मेरे पास एक विद्यार्थी आई और बोली सर शाम वाले बैच को सुबह में शिफ्ट कर दीजिए सामने मुझे दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है और उसके तुरंत बाद एक और उदाहरण देते हुए बताया कि एक विद्यार्थी तो ऐसा था कि वह बालू लादकर मजदूरी के पैसे से उनके ट्यूशन फी चुकाने आया था तब उन्होंने बताया कि मुझे वह पैसे लेने में बहुत खराब लगा और इस बात को सुनकर वहां बैठे सारे दर्शक और कपिल शर्मा और अन्य लोग भी भावुक हो गये |
Khan sir kapil sharma show full episode download
कपिल शर्मा का खान सर के साथ वाला एपिसोड आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा इस एपिसोड को देखना ना भूलें लोग के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कमेंट के अनुसार एपिसोड कपिल शर्मा शो का सबसे अनोखा और सबसे अलग होने वाला है|

khan sir kapil sharma show full episode Link In Post
Khan sir kapil sharma show full episode download Link In POST