Kerpa Toll Tax | 5 मिनट के आंधी से धराशायी हुआ टोल प्लाजा

Kerpa Toll Tax – एनएच टू सी पथ पर केरपा गांव के पास टोल टैक्स के लिए बना टोल प्लाजा भवन शनिवार को आंधी में धराशायी हो गया। लोगों की मानें तो मात्र डेढ़ साल पहले ही यह टोल प्लाजा बनकर तैयार हुआ है। निर्माण कार्य हरियाणा की कंपनी एमजीसीपीएल ने किया है। भवन के धराशायी होने पर लोग कंपनी के कार्य व गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।

WWW.JILAROHTAS.COM

Kerpa Toll Tax | 5 मिनट के आंधी से धराशायी हुआ टोल प्लाजा
आंधी से गिरा टोल प्लाजा का छत

इस संबंध में एमजीसीपीएल कंपनी के जनरल मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। लेकिन, सरकार द्वारा चालू नहीं कराया गया है। शेड की चोरी हो गई है। लोहे का सामान भी चोरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।

Article Credit- Hindustan News

यह भी पढ़े  Jawahar Lal Nehru College Dehri - कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से कई छात्र-छात्राएं इस वर्ष बीए पार्ट वन परीक्षा से रह सकते वंचित

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *