Kerpa Toll Tax | 5 मिनट के आंधी से धराशायी हुआ टोल प्लाजा
Kerpa Toll Tax – एनएच टू सी पथ पर केरपा गांव के पास टोल टैक्स के लिए बना टोल प्लाजा भवन शनिवार को आंधी में धराशायी हो गया। लोगों की मानें तो मात्र डेढ़ साल पहले ही यह टोल प्लाजा बनकर तैयार हुआ है। निर्माण कार्य हरियाणा की कंपनी एमजीसीपीएल ने किया है। भवन के धराशायी होने पर लोग कंपनी के कार्य व गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
WWW.JILAROHTAS.COM

इस संबंध में एमजीसीपीएल कंपनी के जनरल मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। लेकिन, सरकार द्वारा चालू नहीं कराया गया है। शेड की चोरी हो गई है। लोहे का सामान भी चोरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।
Article Credit- Hindustan News