Kerpa Panchayat:बिहार दरोगा में चयन हुए परमेश्वर कुमार को सम्मानित करने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह
तिलौथू प्रखंड निवासी परमेश्वर कुमार के घर जाकर पैक्स अध्यक्ष ने किया सम्मानित जैसा कि आपको बता दें कि बीते 2 दिन पहले बिहार दरोगा का रिजल्ट आया है जिसमें तिलौथू प्रखंड के 2 युवाओं का बिहार दरोगा में हुआ है एक युवा अमरा निवासी परमेश्वर कुमार है व दूसरा युवा हुरका निवासी राहुल कुमार इन दोनों उम्मीदवार का नाम बिहार दरोगा की फाइनल मेरिट लिस्ट में आने से प्रखंड में खुशी की लहर है |

केरपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह नव चयनित दरोगा परमेश्वर कुमार के घर जाकर उनको सम्मानित किया तथा कहा इनसे प्रखंड के युवाओं में प्रेरणा आएगी कैसे किसी मध्यम वर्ग का लड़का किसान का बच्चा कड़ी मेहनत और लगन से सफलता को छू सकता है लोग परमेश्वर की सफलता से काफी ज्यादा सीख लेंगे और अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करेंगे|
यदि मध्यम वर्ग का लड़का किसी सरकारी एग्जाम को पास करता है तो उसके घर वाले बहुत खुश होते हैं वैसा ही कुछ हुआ है रामेश्वर कुमार के घर वालों के साथ इनके पिता एक आम किसान है जो की खेती कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण अभी तक करते आए थे परमेश्वर कुमार के कड़ी मेहनत और लगन अपने परिवार तथा तिलौथू प्रखंड का नाम रोशन कर दिया है ऐसे में इनके पिता भी बहुत ज्यादा खुश है बेटा के फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अपने करीबियों और रिश्तेदारों को मिठाई आदि तथा मेरिट लिस्ट में नाम आते हैं सैकड़ों की तादाद में इनके पास आने लगी थी शुभकामनाएं|