रोहतास के एसपी आशीष भारती का जीवन परिचय | IPS Ashish Bharti Biography
Ashish Bharti IPS biography in hindi,Ashish Bharti IPS Wikipedia,Ashish Bharti IPS Jivini
Rohtas SP Ashish Bharti Biography – रोहतास जिले के वर्तमान एसपी आशीष भारती के शुरुआती जीवन और आईपीएस बनने का सफर, बीपीएससी एग्जाम के दौरान उन्होंने कैसे तैयारी की और इनकी नजदीकी जीवन को जानते हैं इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे

साल 2020 में नीतीश सरकार के द्वारा 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें भागलपुर एसएसपी आशीष भारती और नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम शामिल हैं। इस पोस्टिंग की चर्चा पूरे बिहार में काफी तेज थी और उन दिनों सुर्खियों में बनी हुई थी,मुंगेर में जब आशीष भारती एसपी थे तब भी उनकी पत्नी को मुंगेर से सटे जिले यानी बांका का एसपी बनाया गया था|
यह भी पढ़े:-रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार की जीवनी Click Here
वर्तमान में एसएसपी से आशीष भारती को रोहतास का एसपी बनाया गया है और उनकी पत्नी स्वप्ना जी मेश्राम को इसी रोहतास जिले में महिला बटालियन और बीएमपी-2 का कमांडेंट बनाया गया है|4 साल पहले आशीष भारती को मुंगेर जिले का एसपी बनाया गया था, जब सरकार ने एक साथ 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था|
Some More Intresting Facts Of IPS Ashish Bharti( आईपीएस आशीष भारती के जीवन से संबंधित कुछ बातें)
Ashish Bharti Current Posting | Rohtas(Bihar) |
Ashish Bharti Bornplace | नालंदा(Bihar) |
Ashish Bharti IPS batch | 2011 |
Ashish Bharti IPS wife | Swapna ji Meshram |
Ashish Bharti IPS Rank | – |
आशीष भारती का शुरुआती जीवन
आशीष भारती का जन्म स्थान बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शहर नालंदा जिला के परवलपुर माई के स्थाई निवासी हैं इनकी पालन पोषण इसी गांव से हुई और उन्होंने अपना शुरुआती पढ़ाई यहीं से की है आईपीएस आशीष भारती का शादी महाराष्ट्र के रहने वाले आईपीएस अफसर सपना जी मेश्राम के साथ हुई है जैसा की आप सबको बता दें कि एक बार इन दोनों पति-पत्नी आईपीएस का तबादला भागलपुर में हुआ था ऑफिस उन दिनों यह जोड़ी काफी सुर्खियों में बनी हुई थी आशीष भारती की पत्नी सपना जी मेश्राम उन दिनों भागलपुर के नवगछिया के एसपी बनाए गए थे, वही वह इसी पद पर स्थापित थे|
भागलपुर के पद पर पोस्टिंग होने से पहले सपना के विश्राम पटना के स्पेशल सेल की एसपी थी|
आईपीएस आशीष भारती से जुड़ी कुछ रोचक बातें
2019 के अक्टूबर के महीने में आईपीएस पति पत्नी को लेकर सामने आई थी एक बड़ी खबर जिसमें यह दोनों हुए थे साइबर क्राइम के शिकार, दरअसल बात कुछ ऐसी है आईपीएस आशीष भारती के नाम से बनाया गया था एक फेसबुक पर फेक अकाउंट जिसमें उनके निजी जीवन से संबंधित पोस्ट डाल कर दर्शकों को करते थे गुमराह जहां तक कि इनके पत्नी के साथ का फोटो पर्दे का उनके द्वारा किया जाता था पोस्ट इसका जिक्र इन्होंने अपने ओरिजिनल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया था उन दिनों साइबर क्राइम को लेकर दर्शकों में की थी जागरूक होने की अपील
IPS Ashish Bharti Geography Book
Indian Geography Through Maps नामक एक किताब काफी ज्यादा चर्चित है यह किताब बी पी एस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी है या किताब को खुद आईपीएस आशीष भारती ने अपने हाथों द्वारा लिखा है और इस किताब से अपना अनुभव भी साझा किया है यह किताब बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है|

इस किताब को आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के माध्यम से अपने घर मंगा सकते हैं इसका कीमत ₹230 है, इस किताब में कुल 200 पेज हैं, केबीसी पब्लिकेशन के द्वारा इस किताब को प्रकाशित किया गया है|
Faq Related Ashish Bharti IPS Biography
Rohtas SP Contact Number
06184-253204
Rohtas sp Office address
Bmp Area,Dehri
Ips Ashish Bharti Book
इंडियन ज्योग्राफिकल मैप
Ips Ashish Bharti Current Posting
Rohtas(Bihar)
Ips Ashish Bharti Wife
Swapna ji Meshram
Ips Ashish Bharti Cast
Bharti
IPS Ashish Bharti Batch
2011