Gupta dham photo sita kund gupta dham
|

Gupta Dham Sasaram(गुप्ता धाम मंदिर) : 2 साल के बाद एक बार फिर से गुलजार होगा गुप्ता धाम, इस वर्ष सावन के महीने में अत्यधिक भीड़ लगने की संभावना

Gupta Dham Mandir,Gupta Dham,Sita Kund Gupta Dham Sasaram,Sasaram Gupta Dham,Gupta Dham Photo,Gupta Dham Ka Photo

Gupta Dham Sasaram-बीते पिछले 2 साल में करो ना महामारी के चलते गुप्ता धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया है लेकिन इस साल गुलजार होगा गुप्ता धाम बीते पिछले 2 साल में मेला ना लगने के कारण सैलानियों में मायूसी देखने को मिली थी वहीं इस साल बोल बम के नारे से गुलजार होगा गुप्ता धाम का परिसर सज चुका है बाबा का दरबार लग चुकी है दुकाने सावन मेला के लिए पूरी तरीके से तैयार है दुकानदार आदमी सोमवार को अत्यधिक भीड़ लगने की संभावना है क्योंकि सावन महीने का पहला सोमवार को जलधार में पहुंचते हैं हजारों कांवरिया

Gupta Dham Image | गुप्ता धाम का फोटो

Gupta dham sasaram
Sita kund gupta dham
Gupta dham
Gupta Dham Image | गुप्ता धाम का फोटो

प्रशासन भी है पूरी तरीके से तैयार डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जारी किए हैं श्रावणी मेला को लेकर निर्देश पुलिस की रहेगी चारों तरफ नजर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल से यहां श्रावणी मेला नहीं लगा है वहीं इस साल लोगों में यहां आने की उत्सुकता और अधिक होगी ऐसे में जरूरत है लोगों को सावधान और सतर्क रहने की

इस साल के श्रावणी मेला में पुलिस प्रशासन के द्वारा अत्यधिक भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि बीते पिछले 2 साल में करो ना महामारी के कारण नहीं लगा था मेला कोई भी भक्त गुप्ता धाम में नहीं कर पाए थे बाबा को जल अर्पण वहीं इस साल लोगों में उत्सुकता देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए रोहतास पुलिस प्रशासन के द्वारा शनिवार से सोमवार तक सुरक्षा बलों के बीच रिश्ते नाते गुप्ता धाम में की जाएगी ताकि कांवरियों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े जैसा कि आपको बता दें कि कांवरियों को गुप्ता धाम जाने के लिए कैमूर पहाड़ियों से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है गुप्ता धाम पहुंचने के लिए लगभग 5 से 6 रास्ते हैं जैसे दुर्गावती डैम से अगवानी घाट से पनारी घाट से तारा चंडी के ऊपर से नोहटा के राजघाट से रोहतास किला के फांसी घर वाले रास्ते से वह तुतला भवानी के ऊपर से गुप्ता धाम का रास्ता जाता है|

यह भी पढ़े  Kashish Waterfall - कशिश वॉटरफॉल

प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु

बिहार के रोहतास जिला में स्थित गुप्ता धाम प्राकृतिक शिवलिंग में से एक है यहां पर जलाभिषेक करने के लिए रोहतास ही नहीं बल्कि अगल-बगल जिलों के लोग भी पहुंचते हैं यहां प्रत्येक वर्ष माना जाता है कि लगभग 200000 श्रद्धालु जल डरने पहुंचते हैं बाबा के द्वार जिसके कारण गुफा के अंदर परिसर में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है इस साल अत्यधिक भीड़ लगने की संभावना है इसीलिए पुलिस प्रशासन भी पूरे तरीके से तैयार है और करो ना महामारी को देखते हुए कुछ गाइडलाइन भी निकाले गए हैं जिससे वहां जाने से पहले पढ़ना आवश्यक है|

यूपी झारखंड से भी आते हैं लोग

गुप्ता धाम काफी प्रसिद्ध है यहां सावन मास में जल डालने बिहार के ही लोग नहीं यूपी और झारखंड के लोग भी आते हैं बाबा को जल धरने और अपनी मुरादे को पूरी करने की उम्मीद से आते हैं सैलानी झारखंड के बॉर्डर से सट्टा झारखंड राज्य के पलामू गढ़वा तथा उत्तर प्रदेश के चंदौली सोनभद्र जिले के श्रद्धालु ए भी हजारों की संख्या में प्रत्येक साल पहुंचते हैं गुप्ता धाम जल अभिषेक कर मांगते हैं बाबा से मनोकामना पूर्ण होने की कामना

FAQ Related To Gupta Dham Sasaram

गुप्ता धाम किस जिला में है ?

Rohtas(Bihar)

Sasaram to Gupta Dham distance

27 km

Gupta Dham Jane Ka Rasta

गुप्ता धाम जाने के कुल 5 से के रास्ते हैं जिसमें से सबसे आसान रास्ता ताराचंडी के ऊपर से जाता है |

Gupta Dham Nearest Station

sasaram

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *