बनारस लखनऊ जाने वाले रोहतास वासियो के लिए खुशखबरी,दो जोड़ी नए ट्रेन चलाने की घोषणा
दो अलग-अलग रूट से चलने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार गया जंक्शन तक किया गया है. जिससे सासाराम व डेहरी स्टेशन से रेल यात्रियों को वाराणसी एवं लखनऊ पहुंचने में सुविधा होगी. पहली ट्रेन एकात्मता एक्सप्रेस होगी, जो सीधे गया से सीधे लखनऊ तक जुड़ जायेगी.

यात्रियों का काम हो जायेगा सरल
गया से वाराणसी और लखनऊ जाने में अब यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गया से लाखनऊ व वाराणसी पहुंचने के लिए लोगों को सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेलवे ने एकात्मा एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया है. पहले यह ट्रेन पीडीडीयू से खुल कर लखनऊ तक जाती थी.

अब गया से लाखनऊ व वाराणसी (Patna to Lucknow Direct Train) पहुंचने के लिए लोगों को सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेलवे ने एकात्मा एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया है. पहले यह ट्रेन पीडीडीयू से खुल कर लखनऊ तक जाती थी. इस ट्रेन के परिचालन से गया सहित औरंगाबाद (एएन रोड), डेहरी, सासाराम व भभुआ रोड के यात्रियों को लाभ होगा.

एक नजर ट्रेनों की टाइम टेबुल पर
गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन (वाया सुलतानपुर) 27 अप्रैल से लखनऊ से खुलने वाली लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.यहां से यह 07.25 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकते हुए 10.35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर) 28 अप्रैल से गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जंक्शन से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.