Gandhi Maidan Independence Day Celebration :स्वतंत्र दिवस परेड में दिखा माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल की भव्य झांकी
Gandhi Maidan Republic Day Celebration – बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration ) का आयोजन किया गया| 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान सुबह नौ बजे ध्वजारोह कर कार्यक्रम की शूरुआत की। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रशासन व पुलिस के शीर्ष अधिकारी सहित कोरोना योद्धा शामिल रहे। समारोह के दौरान सेना के दस जवानों और एक वीरांगना को सैन्य सम्मान से अलंकृत किया गया तथा दस एक से बढ़कर एक सुदर झांकियां निकालीं गईं।

कोविड के प्रोटोकॉल को पालन करते हुए किया गया आयोजन – Gandhi Maidan Republic Day Celebration
कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का गणतंत्र दिवस समारोह में लोगो ने पालन किया । गांधी मैदान के गेट पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जाएगा।इसी क्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की भी झांकी दिखाई गई. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा झांकी में बिहार के प्राकृतिक वादियों में अवस्थित रोहतास जिले के मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल एवं राजगीर के ग्लास ब्रिज को दर्शाया गया. मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल के झांकी को रोहतास वन विभाग के सहयोग से बनाई गई थी |
रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
क्या कहते है रोहतासवासी – Gandhi Maidan Republic Day Celebration
गणतंत्र दिवस के मौके पटना के गांधी मैदान पर माँ तुतला भवानी मंदिर की झांकी निकली गईं, इससे रोहतास वासियो के लिए काफी गर्व की बात है,क्योंकि रोहतास जिले के एक छोटे से गाँव किनारे इस्तिथि मंदिर को राज्य स्तर पर दिखाया गया।जैसा कि आप सभी को बाता दे कि कैमूर की वादियों में अवस्तिथ माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल इन दिनों अभी चर्चे में है,इस जगह की खूबसूरती पूरे रोहतास जिला सहित अन्य जिलों में भी मशहूर हो रही है। बिहार के सबसे सुंदर मनमोहक जगहों में से एक है माँ तुतला भवानी का मंदिर।वन विभाग द्वारा इस स्थल को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। पिछले वर्ष इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के बाद यहाँ पर पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है।