Sasaram Dakghar : सासाराम के डाकघर चौक के आसपास लगे एक दर्जन वाहनों से वसूला गया जुर्माना

मंगलवार को शहर के डाकघर चौक स्थित मुख्य सड़क पर परिवहन विभाग की टीम व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सासाराम एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में गलत लेन का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. जिला मुख्यालय स्थित है। गलत लेन में आने वाले दुपहिया वाहनों के प्रदूषण, फिटनेस और हेलमेट की जांच की गई और जिन वाहनों के पास कोई दस्तावेज नहीं था उनका चालान किया गया. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों की टीम ने एक बार पोस्ट ऑफिस चौक से कोर्ट तक सड़क पर खड़े वाहनों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने की चेतावनी देते हुए हटा दिया. उक्त अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी सड़क पर बैठे चार ऑटो का चालान काट कर चालान किया गया. बता दें कि सासाराम शहर में तीन दिन से ओल्ड जीटी रोड मेन रोड के डाकघर चौराहे पर प्रशासन की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने पर लगाया गया जुर्माना
गलत लेन में आने वाले दुपहिया वाहन चालकों से वाहन चेकिंग हेलमेट, वाहन दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण आदि की जांच की गई। वहीं, सड़क पर चार ऑटो पर जुर्माना भी लगाया। मुख्य सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक सवारों को रोकते पुलिसकर्मियों को देखते ही दोपहिया वाहन चालक जुर्माने के डर से अपनी कार में दौड़ता हुआ नजर आया। जांच अभियान में पकड़े गए वाहनों के खिलाफ मोटर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी पर जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम के एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन सड़क पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसडीओ ने आम लोगों से अपील की कि वे कोई भी वाहन सड़क के दोनों ओर खड़ा न करें, अन्यथा उन वाहनों पर जब्ती के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने की बात कही.