महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde Wikipedia In Hindi
एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय [जीवनी, पार्टी, , राजनीति, राजनीतिक करियर, विवाद, पत्नी, जाती, धर्म, संपत्ति] Eknath Shinde Biography in Hindi [party, age, mla list, twitter, date of birth, , family, caste, religion, net worth, wife]

Eknath Shinde Wikipedia In Hindi
बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों मैं सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से बने हुए हैं एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र राज्य से लेकर पूरे भारत में आज इनके बातें चल रही है भारत के सबसे चर्चित चेहरा में से एक बन गए हैं एकनाथ शिंदे जैसा कि आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी से 30 से भी अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त कर कर शिवसेना पार्टी से बगावत कर ली है इनके द्वारा शिवसेना पार्टी की सरकार भी महाराष्ट्र से गिर चुकी है और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है आने वाले 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे एकनाथ सिंधे
सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय Click Here
ऐसे में जानना यह जरूरी है कि आखिर में यह एकनाथ शिंदे कौन है इनके बारे में आज महाराष्ट्र के हर जनता जानना चाहती है कि हमारा मुख्यमंत्री है कौन तो इस लेख के माध्यम से एकनाथ शिंदे की पूरी जीवनी पर प्रकाश डालेंगे|
इस पोस्ट में क्या है?
एकनाथ शिंदे का शुरुआती जीवन
वर्तमान समय में महाराष्ट्र के सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता पूरे राजनीतिक जगत में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं एकनाथ शिंदे इनका जन्म महाराष्ट्र की राजधानी 9 फरवरी साल 1964 में हुआ एकनाथ शिंदे के पिता का नाम संभाजी नवलु शिंदे और एकनाथ शिंदे के माता का नाम गंगूबाई शिंदे है इनका विवाह लता शिंदे हुआ जोकि एक बिजनेस वूमेन है इनका एक बेटा है जिसका नाम श्रीकांत शिंदे है|
एकनाथ शिंदे की उम्र 58 साल और इस उम्र में भी आज महाराष्ट्र के सक्रिय और लोकप्रिय नेता में से एक है इनके जन्म के वक्त इनके परिवार वाले वह पिता काफी गरीब थे गरीबी में ही इनका पालन-पोषण हुआ यह जब किशोरावस्था में गए तब इन्होंने ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार चलाया काफी मेहनत और लगन से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे एकनाथ शिंदे इसके साथ साथ पैसों की कमी के कारण शराब बनाने की फैक्ट्री में भी काम कर चुके हैं एकनाथ
लोगों की माने तो साल 1980 के आसपास बाल साहब ठाकरे के भाषण से अत्यधिक प्रभावित होकर इन्होंने शिवसेना पार्टी जॉइन किया था यह उस समय का दौर था जब शिवसेना हिंदुत्व को लेकर काफी एक्टिव रहती थी और यह कट्टर हिंदुत्व होने के कारण काफी चर्चा में भी रहते थे शिवसेना
साल 2004 में एकनाथ शिंदे को पहली बार विधायक बनने का मौका मिला के तुरंत बाद बालासाहेब ठाकरे का मौत हो गया और उसके बाद शिवसेना में काफी नेता जुड़े और बीते पिछले एक-दो साल में शिवसेना पार्टी में एकनाथ शिंदे की वैल्यू बहुत ही कम हो चुकी थी और इनको कोई महत्व नहीं देता था उसके बाद इन्होंने एक बड़ा कदम उठाकर पूरे राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी और पलटकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को जवाब दिया|
एकनाथ शिंदे की पढ़ाई
एकनाथ शिंदे के जन्म के बाद इनके माता-पिता ठाणे शहर में मौजूद एक इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में इनका एडमिशन करवा दीया यहां से इन्होंने अपने प्राथमिक शिक्षा पूरी की और इसके बाद इसी कॉलेज में अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की
शुरुआत में गरीबी के कारण या अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाए थे और इन्होंने शुरुआत में ही पढ़ाई छोड़ दिया था अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इन्होंने ऑटो रिक्शा चलाने का काम चालू कर दिया था इस समय इनकी उम्र 16 वर्ष थी 1980 के समय में एकनाथ शिंदे की मुलाकात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से हुई और इसके बाद इन्होंने शिवसेना पार्टी जॉइन कर ली और इनकी तकदीर बदल गई
साल 2014 की बात है जिस समय भाजपा और शिवसेना गठबंधन कर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई थी उसके बाद इन्होंने मुंबई के एक यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करा कर अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की एकनाथ शिंदे ने अपनी ग्रेजुएशन का विषय मराठी और राजनीति लिया था|
एकनाथ शिंदे का परिवार
एकनाथ शिंदे का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था इनके माता जी का नाम गंगूबाई शिंदे था वहीं का पिता का नाम संभाजी मोनू शिंदे था लगभग 20 से 21 साल की उम्र में इनका विवाह लता शिंदे से हुआ इनका एक पुत्र भी है जिसका नाम श्रीकांत शिंदे है|
FAQ’S Related To Eknath Sidhe Wiki
Q: एकनाथ शिंदे कौन है?
ANS: महाराष्ट्र के पॉपुलर पार्टी शिवसेना पार्टी के नेता .
Q: एकनाथ शिंदे चर्चा में क्यों हैं?
ANS: शिवसेना पार्टी से बगावत करने के कारण, पार्टी छोड़ने के बाद पूरे महाराष्ट्र में मच गई है सनसनी
Q: एकनाथ शिंदे की जाति क्या है?
ANS: एकनाथ शिंदे पाटीदार जाति से आते हैं|
Q: एकनाथ शिंदे पहली बार विधायक कब बने?
ANS: 2004 मैं एकनाथ शिंदे पहली बार बने थे विधायक
Q: एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु कौन थे?
ANS: आनंद दीघे को एकनाथ शिंदे का गुरु माना जाता है|